MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शुक्रवार 29 नवंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

 युवक ने भगवान काल भैरव की प्रतिमा को पिलाई सिगरेट, Video वायरल

मध्य प्रदेश के जबलपुर में आस्था से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है। जहां एक शरारती युवक ने भगवान काल भैरव की प्रतिमा को सिगरेट पिलाई, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक भक्तों से अपील कर रहा है कि वह काल भैरव महाराज को सिगरेट अर्पित करें और अपनी मनोकामनाओं को पूरा करें। यहां पढ़ें पूरी खबर

DGP सुधीर सक्सेना को विदाई समारोह में नहीं मिलेगी सलामी परेड!

 मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना कल रिटायर हो रहे हैं। उन फेयरवेल में सलामी परेड का आयोजन किया जाना है, जिसकी कमांडर की जिम्मेदारी उनकी बेटी और DCP सोनाक्षी सक्सेना को संभालनी है। इस बीच स्पेशल डीजी शैलेश सिंह का एक लेटर वायरल हो रहा है, जिसके अनुसार यह प्रथा खत्म की जा चुकी है। सीएम, मंत्री समेत किसी भी अधिकारी को सलामी परेड नहीं दी जाएगी। इस पत्र के सामने आने के बाद सलामी परेड को लेकर अब संशय है। यहां पढ़ें पूरी खबर

PM मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने किए बाबा महाकाल के दर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की धर्मपत्नी जशोदाबेन (Jashodaben) इन दिनों मध्य प्रदेश पहुंची हुई हैं। इस बीच आज वह धर्म नगरी उज्जैन (Ujjain) स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) पहुंचीं। जहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। यहां पढ़ें पूरी खबर

उज्जैन पहुंचे तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा: सीएम डॉ मोहन से की सर्वे की मांग

हैदराबाद की गोशामहल सीट सेभाजपा विधायक टी राजा ने उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने महाकाल मंदिर के आसपास की दुकानों का सर्वे कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि महाकाल मंदिर पवित्र और प्राचीन स्थल है। मंदिर से 50 किमी दूर तक कोई भी मुसलमान की होटल नहीं रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए हिंदू राष्ट्र बनाने की बात भी कही। यहां पढ़ें पूरी खबर

खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, 30 से ज्यादा लोग झुलसे

मध्य प्रदेश के खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान आग भभकने से 30 से ज्यादा लोग झुलस गए। घटना गुरुवार देर रात की है। इसका वीडियो भी सामने आया है। आग भड़कने से भगदड़ के हालात बन गए। वीडियो में दिख रहा है कि लोग तेजी से भाग रहे हैं। इस घटना में घायल लोगों को जिला अस्पताल लाया गया। इधर, जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए। यहां पढ़ें पूरी खबर

MP में बन सकेंगी गगनचुंबी इमारतें: 7 एफएआर का नोटिफिकेशन जारी

देश के दिल मध्य प्रदेश में अब गगनचुंबी इमारतें खड़ी हो सकेंगी। सरकार ने शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी कर इसका रास्ता साफ कर दिया है। कॉर्शियल कॉम्प्लेक्स का फलोर रेशो एरिया 2.5 से बढ़ाकर 7 करने का गजट नोटिफिकेशन जारी हुआ है। यह अमल में आते ही प्रदेश में दिल्ली-मुंबई की तर्ज पर ऊंचे-ऊंचे कॉमर्शिलय कॉम्प्लेक्स खड़े हो सकेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर

बीजेपी विधायकों से संगठन मंत्री अजय जामवाल ने पूछा- सरकार के 15 करोड़ कहां और कैसे किए खर्च?

मध्य प्रदेश के इंदौर में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में इंदौर संभाग के सभी विधायक और सांसद शामिल हुए। जामवाल ने सभी जनप्रतिनिधियों से उनके कामकाज का फीडबैक लिया और संगठन चुनाव से जुड़ी दिशा-निर्देश साझा किए। इस दौरान उन्होंने पूछा कि सरकार के 15 करोड़ रुपए कहां और कैसे खर्च किए? यहां पढ़ें पूरी खबर

MP High Court: बीजेपी विधायक समेत प्रदेश सरकार, रीवा IG और मऊगंज एसपी को नोटिस

 मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल को नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार, रीवा जोन के आईजी, मऊगंज के एसपी समेत अन्य को भी नोटिस जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई दो हफ्ते के बाद होगी। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है…यहां पढ़ें पूरी खबर

‘पंजा खूनी हो गया है…’, धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में शामिल हुए रामभद्राचार्य

पंडित धीरेंद्र शास्त्री की ‘हिंदू एकता’ के लिए 21 नवंबर से शुरू की गई सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का आज अंतिम दिन है। जिसमें शामिल होने के लिए किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी और प्रसिद्ध संत रामभद्राचार्य महाराज पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए खूनी पंजा बताया और कहा कि जो हिंदू की बात करेगा, वह भारत में राज करेगा। इस दौरान हिंदुओं को ‘ओम क्रान्ति ओम’ का नया नारा दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर

 बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री बोले- 2025 में वृंदावन से दिल्ली तक होगी अगली पदयात्रा

 मध्य प्रदेश के छत्तरपुर जिले से प्रारंभ हुई बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 9 दिवसीय हिंदू सनातन पदयात्रा आज निवाड़ी जिले के ओरछा में समाप्त हो गई है। रामराजा सरकार मंदिर पहुंचे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भगवान राम की पूजा अर्चना और दर्शन के उपरांत अपनी 9 दिवसीय हिंदू सनातन पदयात्रा के समापन की घोषणा की। वहीं ओरछा में धीरेंद्र शास्त्री ने अगली यात्रा की घोषणा की है। उन्होंने कहा की साल 2025 में फिर पदयात्रा निकालेंगे, ये यात्रा वृंदावन से लेकर दिल्ली तक होगी। यहां पढ़ें पूरी खबर

गंभीर अपराध में फरार चल रहे बदमाशों पर 1 रुपये का इनाम घोषित

आमतौर पर देखा गया है कि अपराधियों को पकड़ने के लिए हजारों या लाखों रुपये का इनाम घोषित किया जाता है। लेकिन मध्य प्रदेश के इंदौर से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने गंभीर अपराध में फरार चल रहे बदमाश को पकड़ने के लिए महज 1 रुपये का इनाम घोषित किया है। आइए जानते है आखिर इसकी वजह क्या है… यहां पढ़ें पूरी खबर

‘वन मंत्री बनने के लिए तैयार’, नागर सिंह चौहान ने पेश की दावेदारी!

 विजयपुर उपचुनाव में मिली हार के बाद रामनिवास रावत ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद वन महकमा किसके हिस्से में आएगा, जिसे लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है। इस बीच पूर्व वन मंत्री नागर सिंह चौहान ने दबी जुबान में दावेदारी पेश कर दी। उन्होंने इच्छा जताते हुए कहा कि फिर से जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हूं। सीएम और संगठन जो जिम्मेदारी देगा, उसे निभाऊंगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

टी राजा पर FIR की मांग: कांग्रेस ने DGP को लिखा पत्र

 हैदराबाद की गोशामहल सीट से बीजेपी विधायक टी राजा के बयान पर कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने डीजीपी को पत्र लिखा है। उन्होंने टी राजा के बयान को वर्ग विशेष के खिलाफ बताया है। धार्मिक भावनाएं भड़काकर प्रदेश में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश का आरोप भी लगाया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

3 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रही डॉक्टर

मध्य प्रदेश में डिजिटल अरेस्ट कर ठगी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। साइबर क्राइम पुलिस लोगों को झांसे से बचने के लिए जागरूक भी कर रही है। लेकिन शातिर ठग उन्हें अपने जाल में फंसाने में कामयाब हो जा रहे है। ताजा मामला भोपाल से सामने आया है। जहां एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट कर जालसाजों ने 10 लाख की राशि अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा ली। यहां पढ़ें पूरी खबर

मोहन सरकार के बजट में लाडली बहना प्राथमिकता, 4 लाख करोड़ से अधिक हो सकता है पूर्ण बजट

मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव की सरकार बजट में लाडली बहना को प्रथामिकता देगी। साल 2025-26 का बजट 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है। इसमें लाडली बहना योजना और 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने जैसी योजना के लिए प्रविधान रहेगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

भाजपा नेता का बेटा युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ाया

मध्य प्रदेश के इंदौर के गांधी नगर क्षेत्र में गुरुवार रात लव जिहाद के आरोप में हिंदू जागरण मंच ने भाजपा के अल्पसंख्यक नेता शरीफउद्दीन काजी के बेटे फरहान को पकड़ा। यह मामला गोम्मटगिरी के अरिहंत नगर इलाके का है। जहां फरहान को एक युवती के साथ देखकर मंच के कार्यकर्ताओं ने उसे थाने पहुंचा दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर

मंत्रालय के डेटा पर साइबर हैकर्स की नजर

मंत्रालय के डेटा पर साइबर हैकर्स की नजर है, पिछले कुछ दिनों से मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर इंटरनेशनल नंबरों से कॉल आ रही है। जिसमे मोबाइल सेवाएं बंद करने या किसी लिंक का उपयोग करने की धमकी दी जा रही है। हैरानी वाली बात यह है कि यह समस्या केवल उन नंबरों पर देखी जा रही है, जो सामान्य प्रशासन विभाग के पास रजिस्टर्ड हैं। मामला सुरक्षा और गोपनीयता के लिए चिंता का विषय बन गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m