देहरादून. कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग ने उत्तराखंड में 13 IAS अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है. शासन ने 13 आईएएस अफसरों का तबादला किया है. जारी आदेश के मुताबिक IAS अपूर्वा पांडे अपर सचिव गृह विभाग बनाई गई हैं. लालरिन लियना से अल्पसंख्यक कल्याण का प्रभार वापस ले लिया गया है. IAS रणवीर सिंह को अपर सचिव गन्ना का प्रभार सौंपा गया है. IAS धीरज सिंह गर्ब्याल को अपर सचिव अल्पसंख्यक कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इसके अलावा IAS उदय राज सिंह से अपर सचिव गन्ना चीनी का प्रभार वापस ले लिया गया है. IAS आनंद स्वरुप अपर सचिव नियोजन बनाए गए हैं. IAS विजय जोगदंडे अपर सचिव राजस्व बनाए गए हैं. IAS रीना जोशी प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन बनाई गई हैं. आनंद श्रीवास्तव से MD परिवहन निगम का चार्ज ले लिया गया है. IAS मनुज गोयल अपर सचिव कृषि बनाए गए हैं. IAS अनुराधा पाल को अपर सचिव ग्राम्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. IAS गौरव कुमार को अपर सचिव समाज कल्याण विभाग का जिम्मा सौंपा गया है. IAS अभिनव शाह से निदेशक जड़ी बूटी विभाग का प्रभार वापस ले लिया गया है.

इसके अलावा 5 PCS अफसरों का भी तबादला हुआ है. जारी अदेश के मुताबिक प्रदीप रावत से अपर सचिव राजस्व का चार्ज वापस ले लिया गया है. प्रदीप जोशी को अपर सचिव संस्कृति की जिम्मेदारी दी गई है. PCS मोहन सिंह देहरादून विकास प्राधिकरण भेजे गए हैं. PCS ईलागिरी को सचिव रेरा बनाया गया है. PCS दिनेश प्रताप सिंह को राज्य सम्पत्ति विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.