प्रयागराज। संभल की शाही जामा मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में कैविएट दाखिल किया है। जिसमें उन्होंने मांग की है कि कोई भी आदेश जारी करने से पहले उन्हें भी सुना जाए। अदालत कोई भी फैसला सुनाने से पहले उन्हें पक्ष रखने का मौका दे।

यह भी पढ़ें : सीएम योगी का मंत्रियों को नया टारगेट! ‘बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ ये हिंदू जन मानस को समझाएं

सुप्रीम कोर्ट ने संभल मामले की सुनवाई करते हुए मुस्लिम पक्ष को इलाहाबाद हाईकोर्ट जाने को कहा है। ऐसे में मुस्लिम पक्ष जल्द ही इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपनी याचिका दाखिल कर सकता है। माना जा रहा है कि याचिका दाखिल होने के बाद कोर्ट अब कैविएट दाखिल करने वालों का भी पक्ष सुनेगी।

यह भी पढ़ें : रात 2 बजे तुम्हारे घर में… मैं बहुत बदतमीज किस्म का आदमी हूं… महिला को धमकाते दरोगा का ऑडियो वायरल

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए फिलहाल सर्वे की प्रक्रिया पर अस्थायी रोक लगा दी है। हाईकोर्ट में याचिका दाखिल होने के बाद यह मामला फिर से गरमा सकता है। इसकी अगली सुनवाई पर सभी की नजरें टिकी हुई है।