संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया में छोटा भीम बाघ का आखिरकार रेस्क्यू कर लिया गया है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगल में गले में फंदा लेकर घूम रहे बाघ का पार्क प्रबंधन ने पांचवे दिन रेस्क्यू किया। बाघ को खितौली और पनपथा बफर रेंज के डमडमा एरिया में हाथियों की मदद से घेरकर ट्रेंकुलाइज करने के बाद पकड़ा है।

छोटा भीमा बाघ चार दिन बाद मिल गया है। आधा दर्जन विभागीय हाथियों की मदद से उसका रेस्क्यू किया गया। वहीं बाघ के गले में बाइक के ब्रेक वायर का फंदा मिला है। जिससे गले में गहरे घाव बन गए है। बाघ की सर्जरी की जाएगी। पार्क प्रबंधन उसे समुचित इलाजे कि लिए मुकुंदपुर टाइगर सफारी या भोपाल वन विहार भेजने की तैयारी कर रहा है।

ये भी पढ़ें: बाघ ने युवक को बनाया शिकार: जंगल में धड़ से अलग मिला सिर, जांघ का हिस्सा गायब, मवेशी चराने गया था

दरअसल, उमरिया बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में ‘छोटा भीम’ नाम का बाघ लापता हो गया था। बीटीआर प्रबंधन की टीम हाथियों और 50 से ज्यादा कर्मचारियों के साथ उसे जंगल में खोज रही है। इस बाघ के गले में एक तार का फंदा फंसा है। अंदेशा है कि शिकार के लिए किसी ने ऐसा किया होगा।

ये भी पढ़ें: डिंडौरी में हाथियों का आतंक: देर रात गांव में मचाया तांडव, कई घरों को पहुंचाया नुकसान, दहशत में ग्रामीण

छोटा भीम की उम्र 5 से 6 साल बताई जा रही है और वह अक्सर पर्यटकों को दिखाई देता रहा है। बाघ छोटा भीम को खेतौली जोन में सबसे ज्यादा देखा गया है। यह बाघ पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है और इसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी अक्सर अपलोड किए जाते हैं। पार्क प्रबंधन ने आखिरकार इस बाघ का रेस्क्यू कर लिया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m