लखनऊ. यूपी में ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. शाम होते-होते पारा गिरने लगता है. कई जिलों में न्यूनतम पारा 9.0 डिग्री तक जा पहुंचा है. मौसम विभाग का कहना है कि सर्दी अभी और बढ़ेगी. जिसका असर प्रदेश के कई इलाकों में दिख भी रहा है. कई जिले कोहरे की चादर में ढके हुए दिखाई देते हैं. ऐसे में कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें- साथ जिएंगे, साथ मरेंगेः पति की लाश देख लिपट गई पत्नी, गम में तोड़ दिया दम, मामला जानकर रह जाएंगे दंग

मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में अगले 2 से 3 दिन सुबह और शाम हल्के से घना कोहरा छा सकता है. यह सिलसिला दिसंबर के शुरुआती हफ्ते में भी जारी रह सकता है. शनिवार यानी आज कई जिलों में घना कोहरा छा सकता है. प्रदेश के तापमान में गिरावट भी देखने को मिलेगी. वहीं अब तक प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान अयोध्या में दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें- पॉलिटिकल ड्रामा है धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा…योगी के मंत्री OP राजभर का बड़ा बयान, कहा- हर पॉलीटिकल पार्टी जाति के…

मौसम विभाग की मानें तो यूपी के कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिलने वाला है, जिसको लेकर अलर्ट जारी किया है. शनिवार को देवरिया, गोरखपुर, गोंडा, बलरामपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, हरदोई, लखनऊ, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, अम्बेडकरनगर और सहारनपुर में भी घना कोहरा छाने के आसार हैं.