CG News:  रायपुर. वर्षों से एक ही थाने में जमे हवलदारों और सिपाहियों की सूची तैयार हो चुकी है. हालांकि इस सूची में एक हजार से ज्यादा सिपाही व हवलदारों के नाम हैं लेकिन शुरुआत में तीन सौ से ज्यादा कर्मियों को हटाये जाने की तैयारी है. पुलिस लाइन से भी ऐसे कर्मी बाहर निकाले जाएंगे, जो अर्से से वहीं पदस्थ हैं. पुलिस उच्च अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि कई कर्मी एक ही थाने में काफी समय से पदस्थ हैं. ऐसे कर्मियों को हटाकर दूसरे थानों में भेजा जाएगा. उन्होंने जल्द ही तबादला सूची जारी करने की बात कही है. सूत्रों के मुताबिक थाने के अलावा कोर्ट मुहर्रिर के रूप में कार्य कर रहे पुलिस कर्मी, लाइन में तैनात कर्मी सबसे पहले तबादले के दायरे में आएंगे. चुनाव आचार संहिता के हटने बाद इस सूची तो अंतिम रूप दिया जाने लगा है. शिकायत है कि पुलिस लाइन में ही ऐसे कर्मी पदस्थ हैं, जिन्होंने कई साल तक थानों में काम ही नहीं किया है. वहीं शिकायत वाले कर्मियों को थाने से हटाकर लाइन भेजा जाएगा. सभी थानों से ऐसे कर्मियों की जानकारी मंगाई जा चुकी है.

आईजी ने एक दर्जन कर्मियों को दूसरे जिलों में भेजा

इधर, शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक अमरेश कुमार ने गरियाबंद, रायपुर, महासमुंद और धमतरी जिले के एक दर्जन कर्मियों का अंतरजिला तबादला किया. तबादला सूची से चार उपनिरीक्षक और तीन उपनिरीक्षक भी प्रभावित हुए हैं. उपनिरीक्षक विजय वर्मा को महासमुंद से रायपुर, सुरेश मिश्रा को व महेश्वर नेताम को गरियाबंद और असवन कुमार साहू को धमतरी स्थानांतरित किया है. गरियाबंद और बलौदाबाजार से कई आरक्षक व हवलदार रायपुर लाए गए हैं.