'पुष्पा 2' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, हटाए गए ये सीन
साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को लेकर दर्शकों में गजब का एक्साइटमेंट है
रिलीज से पहले 'पुष्पा 2: द रूल' सेंसर बोर्ड की तरफ से हरी झंडी मिल गई है.
28 नवंबर को सेंट्रेल फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड (CBFC) ने 'पुष्पा 2: द रूल' के मूल तेलुगु वर्जन को पास करते हुए यूए सर्टिफिकेशन दिया है.
28 नवंबर को सेंट्रेल फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड (CBFC) ने 'पुष्पा 2: द रूल' के मूल तेलुगु वर्जन को पास करते हुए यूए सर्टिफिकेशन दिया है.
फिल्म से कुछ आपत्तिजनक शब्द रिप्लेस करने और कुछ बहुत वायलेंट सीन्स को कट करने का निर्देश दिया है.
फिल्म में तीन जगहों से एक गाली को हटाने के लिए कहा है.
इसके अलावा फिल्म से 'डेनगुड्डी' और 'वेंकटेश्वर' शब्द को भी रिप्लेस करना होगा.
कटे पैर के उड़ने का सीन भी मेकर्स को हटाना होगा.
एक सीन में विलेन एक व्यक्ति का कटा हुआ हाथ पकड़े हुए है, इस सीन को भी हटाया जाएंगा
Pushpa के गाने ‘बलम सामी’ का मतलब क्या है?
Learn more