लखनऊ. यूपी उपचुनाव में हार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती बौखलाई हुई नजर आ रही हैं. बीते रोज मायावती पहले तो भविष्य में उपचुनाव न लड़ने का ऐलान किया, जिसके बाद अब पार्टी के नेताओं को तलब कर लिया है.

दरअसल, राजधानी लखनऊ स्थित बीएसपी कार्यालय में मायावती ने यूपी और उत्तराखंड के नेताओं के साथ बैठक की. मायावती ने BSP का वोट प्रतिशत कम होने पर नेताओं को तलब किया. इतना ही नहीं, खबर है कि मायावती ने आज बैठक में नेताओं को जमकर लताड़ भी लगाई है.

बैठक में बसपा सुप्रीमो ने नेताओं की जमकर क्लास ली. उन्होंने नेताओं से पूछा वोट प्रतिशत क्यों कम हुआ? साथ ही यह भी पूछा कि बीएसपी का विजन जनता तक क्यों नहीं पहुंचा? जाहिर है कि मायावती अब बड़ा एक्शन ले सकती हैं.

बता दें कि उपचुनाव में अपनी जगह तलाश रही बसपा के हाथ निराशा लगी है. ऐसे में पार्टी संगठन के नेताओं से मायावती खफा हैं और अब वे एक्शन लेने की तैयारी में हैं. बताया जा रहा है कि संगठन के कई नेता पैदल किए जा सकते हैं.