हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर (Nana Patekar) अपने बेबाक अंदाज के लिए भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं. हाल ही में वो सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 15’ में पहुंचे थे, जहां वो एक कंटेस्टेंट पर भड़क गए हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का एक प्रोमो शेयर किया गया है.
सामने आए वीडियो में नाना पाटेकर (Nana Patekar) कंटेस्टेंट मायस्मे बोसू (Myscmme Bosu) से बात करते दिख रहे हैं. एक्टर ने मायस्मे से पूछा, ‘क्या तुम न्यूमेरोलॉजी में विश्वास करती हो?’ जब मायस्मे ने हां कहा, तो उन्होंने सवाल किया, ‘तो तुम बताओ, इस कॉम्पिटीशन को कौन जीतेगा?’. इस सवाल पर मायस्मे चुप हो गईं. फिर उन्होंने पूछा, ‘तुम सोचती हो कि मेरी उम्र कितनी होगी?’. इस पर मायस्मे शो के होस्ट, सिंगर आदित्य नारायण की ओर देखने लगीं. नाना पाटेकर (Nana Patekar) कहते हैं, ‘देख तेरी न्यूमेरोलॉजी, वो बकवास है ना?’. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …
यूजर्स कर रहे नाना को सपोर्ट
नाना पाटेकर (Nana Patekar) आगे कहते हैं, ‘तू बेझिजक गा दे, वही सच है, बाकी सब छोड़ दे’. नाना की इस सीधे अंदाज को देखकर बादशाह भी चौंक गए. इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया कि ‘बेबाक नाना बोल उठे – अगर गाने पे फुल फोकस है, तो बाकी कुछ जरूरी नहीं’. शो का ये प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर बाकी सोशल मीडिया यूजर्स के भी रिएक्शन आ रहे हैं. जहां कुछ नाना पाटेकर (Nana Patekar) का सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ उनको ट्रोल करने में भी कोई कमी नहीं छोड़ रहे. एक यूजर ने लिखा, ‘बेचारा तनाव में आ गया नाना जी के सवाल से’. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वो कुछ गहरे विचार थे’. एक और यूजर ने लिखा, ‘Indian Idol में थोड़ा ज्यादा रोस्टिंग नहीं हो रहा है?’. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …
नाना पाटेकर की आने वाली फिल्म
वहीं, अगर नाना पाटेकर (Nana Patekar) के काम की बात करें तो वे जल्द ही फिल्म वनवीस (Vanvaas) में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) और सिमरत कौर भी नजर आएंगे. ये फिल्म अगले महीने 20, दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को अनिल शर्मा ने लिखा, प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है. फैंस फिल्म की रिलीज का वेट कर रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक