NSE Contract Expiry Date Changes: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने कुछ इंडेक्स डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी डेट में बदलाव की घोषणा की है. ये बदलाव 1 जनवरी 2025 से लागू होंगे. हालांकि, निफ्टी के मासिक, साप्ताहिक, तिमाही और अर्धवार्षिक कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी डेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

बीएसई भी कॉन्ट्रैक्ट के एक्सपायरी डे में बदलाव कर रहा है

इससे पहले गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने सेंसेक्स, बैंकेक्स और सेंसेक्स 50 इंडेक्स डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट के एक्सपायरी डे में बदलाव की घोषणा की थी. साप्ताहिक सेंसेक्स डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट अब शुक्रवार की जगह हर हफ्ते मंगलवार को एक्सपायर होंगे. बेंचमार्क इंडेक्स के मासिक कॉन्ट्रैक्ट में भी यही बदलाव किया जाएगा.

मासिक सेगमेंट में बैंकेक्स कॉन्ट्रैक्ट अब सोमवार की जगह महीने के आखिरी मंगलवार को एक्सपायर होगा. सेंसेक्स 50 का कॉन्ट्रैक्ट महीने के आखिरी गुरुवार की जगह मंगलवार को एक्सपायर होगा.

वहीं Sensex का तिमाही और half-yearly contract शुक्रवार की जगह महीने के आखिरी मंगलवार को एक्सपायर होगा. BSE के ये बदलाव भी (NSE Contract Expiry Date Changes) 1 जनवरी 2025 से लागू होंगे.

NSE ने F&O trading में lot size 3 गुना बढ़ाया (NSE Contract Expiry Date Changes)

SEBI के आदेश के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) ने अपने सभी five index derivative contracts के लॉट साइज में बढ़ोतरी की है. Nifty 50 का लॉट साइज 25 से बढ़ाकर 75 कर दिया (NSE Contract Expiry Date Changes) गया है, जो 3 गुना की बढ़ोतरी है.

निफ्टी बैंक का लॉट साइज 15 से बढ़ाकर 30 कर दिया गया है. सेबी को उम्मीद है कि इस कदम से एफएंडओ में खुदरा निवेशकों की भागीदारी कम होगी. new lot sizes 20 नवंबर 2024 से लागू  (NSE Contract Expiry Date Changes) किए गए हैं.

नए लॉट साइज के अनुसार पहला कॉन्ट्रैक्ट 2 जनवरी को एक्सपायर होगा

भले ही एनएसई ने लॉट साइज बदलने के फैसले को 20 नवंबर से लागू कर दिया हो, लेकिन पहले जारी किए गए कॉन्ट्रैक्ट की वजह से नए लॉट साइज के हिसाब से कॉन्ट्रैक्ट में अलग-अलग समय लगेगा. कोई भी कॉन्ट्रैक्ट नए लॉट साइज के हिसाब से अगले साल 2 जनवरी से पहले एक्सपायर नहीं हो पाएगा.