लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन से जुड़े सैकड़ों किसान गन्ना भुगतान की मांग को लेकर लखनऊ पहुंचे। जहां उन्होंने बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल के कार्यालय को घेरा और जमकर हंगामा किया। किसानों के आने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल के बाहर पुलिस बल को तैनात किया गया है।
भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के प्रदेश अध्यक्ष हरि नाम सिंह ने कहा, बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल पर 4 लाख से अधिक किसानों का 4000 करोड़ से अधिक का भुगतान बकाया है, जबकि पिछले साल का ही केवल 1033 करोड़ रुपए बकाया है। इनका मन गंदा है, इनको किसानों ने गन्ना दे दिया, इन्होंने चोरी करके चीनी बेच लिया और अब किसानों को पैसा नहीं दे रहे हैं।
किसानों का कहना है कि हम आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, घर चलाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गेंहू की बुवाई के लिए खाद नहीं खरीद पा रहे हैं। अगर आज शाम तक कंपनी ने किसानों का भुगतान नहीं किया तो यहां से नहीं हटेंगे। किसानों ने आगे कहा, जरुरत पड़ी तो सभी किसान यूनियन को बुलाकर पंचायत का भी आयोजन करेंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें