कुंदन कुमार, पटना. Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 दिसंबर से बिहार के विभिन्न जिलों में भ्रमण कर महिलाओं से संवाद करेंगे. सीएम नीतीश की इस यात्रा को लेकर एनडीए के साथी और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है. कुशवाहा ने कहा कि, नीतीश कुमार की यात्रा बिल्कुल सही है. नीतीश कुमार जो कर रहे हैं उसे जनता तक पहुंचाना है.
‘विपक्ष से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला’
उपेंद्र कुशवाहा ने आज शनिवार 30 दिसंबर को मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, नीतीश कुमार की यात्रा बिल्कुल सही है नीतीश कुमार जो कर रहे हैं उसे जनता तक पहुंचाना है जनता से फीडबैक लेंगे. विपक्ष को जो बोलना है, बोलने दीजिए जो लोग बयान बाजी कर रहे हैं, उनसे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. नीतीश कुमार को यात्रा पर जानी चाहिए.
‘सिर्फ और सिर्फ एनडीए की सरकार बनेगी’
2025 के चुनाव को लेकर महागठबंधन के इस बयान पर की हमारी सरकार बनेगी इसपर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, ठीक है उनका दावा है. दावा करने दीजिए, लेकिन आने वाले 2025 के चुनाव में सिर्फ और सिर्फ एनडीए की सरकार बनने जा रही है.
वहीं, नीतीश कुमार के बयान पर की पहले कुछ नहीं था बिहार में जो विकास हुआ मैंने किया पर उन्होंने कहा कि, ठीक है राष्ट्रीय जनता दल की जो तस्वीर थी, उसको नीतीश कुमार ने पेश किया है.
ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश के बिहार में जो हुआ हमने किया वाले दावे पर राजद का तगड़ा पलटवार, कहा- बद से बदतर हो गया….
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें