देहरादून. राजधानी से बड़ी खबर सामने आई. जहां शिक्षा विभाग 60 से अधिक टीचरों को जबरन सेवामुक्त (रिटायर) करेगा. विभाग के इस फैसले के बाद शिक्षकों में नाराजगी है. सभी टीचर गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं.
बता दें कि शिक्षा विभाग ने सूची के साथ सार्वजनिक नोटिस जारी करते हुए इनकी बीमारी और छुट्टियों का ब्यौरा तलब कर दिया है. इस मामले में प्राथमिक शिक्षक संघ ने विरोध जताते हुए कहा कि ये टीचर पहले ही बीमारी से परेशान हैं और उन्हें जबरन रिटायर करने फरमान जारी कर उनकी दिक्कतें और बड़ी गई है.
इसे भी पढ़ें- लापरवाहों पर होगी सख्त कार्रवाई: CM धामी ने की विकास कार्यों की समीक्षा, सड़क मरम्मत को लेकर दिए ये निर्देश
इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर: 2 हिस्सों में बंटा राजधानी का ये क्षेत्र, 2 महिला SP को मिली जिम्मेदारी
वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी-बेसिक ने रायपुर, सहसपुर, विकासनगर, डोईवाला, चकराता और कालसी ब्लॉक के उप शिक्षा अधिकारियों को इन शिक्षकों की सूची भेजी है. साथ ही इन शिक्षकों का 10 साल का परीक्षाफल, गोपनीय आख्या, 10 साल में लिए गए अवकाश का विवरण, इनके खिलाफ हुई कार्रवाई, मानसिक और शारीरिक अस्वस्थता के अभिलेख और वर्तमान स्थिति का विवरण भी देना होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें