कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में सिटी फॉरेस्ट तैयार करने को लेकर जिला प्रशासन नए-नए नवाचार कर रहा है। इसी कड़ी में ग्वालियर की आलापुर पहाड़ी पर एक साथ 3000 पौधों को रोपा गया। इस खास कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के जज जितेंद्र कुमार माहेश्वरी बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। उनके साथ मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत और ग्वालियर हाई कोर्ट के जस्टिस भी शामिल हुए। न्यायाधीशों ने भी अपने हाथों से पौधा रौपकर शहरीकरण के बीच पौधारोपण की महत्ता का संदेश दिया।
भीषण सड़क हादसे में 4 मौत: तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, 20 से अधिक यात्री घायल
दरअसल, ग्वालियर हाई कोर्ट जस्टिस आनंद कुमार पाठक ने ग्वालियर की सिरोल पहाड़ी पर पौधारोपण की मुहिम शुरू की थी। जिसके लिए उन्होंने आरोपियों की जमानत के बदले पौधारोपण करने की अनूठी पहल शुरू की। जो देखते ही देखते शहर के बीचो-बीच हरिभरे रूप में तब्दील हो गई। इसी प्रयास से प्रेरणा लेकर ग्वालियर जिला प्रशासन ने अलापुर पहाड़ी को हरी पर्वत के रूप में तैयार करने का काम शुरू किया है। जिसे ग्वालियर का अर्बन वन कहा जा रहा है। शनिवार को एक साथ आलापुर की इस बंजर पहाड़ी पर 3000 पौधे रौपे गए। पहले फेस में 5 एकड़ एरिया और दूसरे फेस में 10 एकड़ एरिया में पौधारोपण किया जाना है। इस तरह अलापुर पहाड़ी पर 6000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
राजधानी में लगे ‘वक्फ बोर्ड हटाओ-भारत बचाओ’ के पोस्टर, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, की ये कार्रवाई
इस खास मौके पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत ने संदेश देते हुए कहा कि, अपने बच्चों के जन्मदिन, उनकी मैरिज एनिवर्सरी, अपने माता-पिता के जन्मदिन के साथ ही हर खास त्यौहार जब आए तब एक पौधा उस दिन जरूर लगाए। वही सुप्रीम कोर्ट के जज जितेंद्र कुमार महेश्वरी ने मैसेज देते हुए कहा है कि यह ग्वालियर बहुत सौभाग्य की बात है। हरी पर्वत जो सिटी फॉरेस्ट के रूप में तैयार हो रहा है। उसके लिए सभी से आव्हान है। जब भी फ्री हो आपके पास वक्त हो, खासकर जो लोग ग्वालियर के लिए कुछ करना चाहते है, वह यहां आकर एक पौधा जरूर लगाए।
बता दें कि, तैयार हो रहे इस सिटी फॉरेस्ट में नेचुरल खाद का उपयोग किया जा रहा है। जिसमें जलकुंभी, राख,भूसा,गौमूत्र और शहरी हरा कचरा शामिल है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक