शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में एक शख्स को नगर निगम ने इतना परेशान किया कि उसने क्राइम की दुनिया में कदम रख लिया। युवक गुपचुप का व्यापार बंद कर गांजा तस्कर बन गया और यूपी से अवैध पदार्थ लाकर यहां उसकी बिक्री करने लगा। उसके पीछे की वजह जब पुलिसकर्मियों ने सुनी तो वे भी दंग रह गए।
झांसी से आकर बेचता था पानी पुरी
दरअसल, अवधपुरी थाना पुलिस को इनपुट मिला था कि बीडीए कॉलोनी में सुशील जोशी नामक व्यक्ति गांजे की पुड़िया बेचने की फिराक में घूम रहा है।पुलिस ने टीम तैयार कर घेराबंदी कर पकड़ा तो पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यूपी के झांसी का रहने वाला है। कुछ सालों पहले भोपाल में पानी पुरी का व्यवसाय करने के लिए आया था। वह शहर के ही अवधपुरी क्षेत्र में ठेला लगाकर थोड़ी कमाई कर अपना जीवन यापन किया करता था। लेकिन नगर निगम के कर्मचारी बार-बार अतिक्रमण के नाम पर उसका ठेला उठा ले जाते थे।
निगम से तंग आकर बन गया गांजा तस्कर
निगम की कार्रवाई से परेशान होकर उसने पानी पुरी का धंधा बंद कर दिया। जब आगे उसे व्यवसाय के लिए कोई रास्ता नहीं दिखा तो झांसी से ही गांजा लाकर शहर में बेचने का काम शुरू किया। ट्रेन के जरिए कम स्तर पर गांजा लाता था और उसकी पुड़िया बनाकर शहर में बेचता था। एसीपी दीपक नायक ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जांच के दौरान और लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक