सोशल मीडिया में छाए रहने वाली सीमा हैदर एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गई हैं. इस बार का विषय उनके मां बनने से जुड़ा है. दरअसल, सोशल मीडिया में ऐसी खबर फैली है कि सीमा हैदर पांचवी बार मां बनी है. फिलहाल तो सीमा हैदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो सीमा हैदर के इंस्टा एकाउंट से शेयर किया गया है.

वीडियो में सीमा हैदर अपनी गोदी में एक बच्चा लिए नजर आ रही हैं. नन्हे से इस बच्चे को देखकर लगता है कि बच्चे ने कुछ दिनों पहले ही जन्म लिया है. वहीं सीमा भी बच्चे को दुलार करती नजर आ रही है. इस वीडियो के शेयर करने के साथ ही सीमा कैप्शन में लिखती हैं- सीमा हैदर के बेटा हुआ इसी के साथ ही हार्ट इमोजी भी बनाई हुई है. सोशल मीडिया पर सीमा का यह वीडियो छा गया है. इस वीडियो पर यूजर्स के कमेंट्स आ रहे हैं. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं है कि वे सही में मां बनी है या बनने वाली है.

इसे भी पढ़ें : संभल : मस्जिद में बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, नाबालिग भाई के साथ भीतर लेकर गया था मौलाना, दोनों गिरफ्तार

बता दें कि सीमा हैदर को सचिन मीणा से प्यार हुआ था. जिसके बाद वो अपने पति गुलाम हैदर को छोड़कर पाकिस्तान से भारत अपने चारों बच्चों के साथ आई थी. इस मामले में देशभर में काफी सुर्खियां बटोरी थी.