अलीगढ़. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा प्रतिनिधिमंडल को संभल जाने से रोकने को लेकर बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से कहा कि कहा कि सपा डेलिगेशन को संभन नहीं जाने दिया. आप लोगों को मिलने तो देंगे ना. लखनऊ में टीन शेड लगा दिए थे. संभल में भी टीन शेड लगा देंगे क्या? उपचुनाव में वोट नहीं डालने नहीं दिए, उपचुनाव मतदान में बेईमानी की गई. उन्होंने कहा कि संभल में सब कुछ प्रशासन का कराया हुआ है. सपा उनके खिलाफ आवाज उठा रही है. जो यूपी को संविधान से नहीं चलने दे रहे.

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी की सरकार संविधान से नहीं चलना चाहती है. अपने मन विधान से चल रही है. उन्होंने कहा कि संभल में पूरा का पूरा सरकार का और प्रशासन का कराया हुआ झगड़ा था. अन्याय अगर किसी ने किया है तो सरकार और प्रशासन ने मिलकर किया है.

इसे भी पढ़ें : इन्हें बोलो कि घर जाएं आराम से… भीड़ को समझाइश देते संभल CO का Video वायरल, कहा- 40-50 साल की प्रक्रिया है, तुम आज ही निष्कर्ष कर लोगे ?

बता दें कि सपा का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को संभल के लिए निकला था. लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां जाने से रोक लिया. नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में ये डेलिगेशन संभल जाने वाला था. लेकिन पुलिस ने सपा नेताओं को संभल जाने से रोक दिया है. नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे को पुलिस के अधिकारियों ने उनके घर पर हाउस अरेस्ट कर लिया है. इतना ही नहीं पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल को भी हाउस अरेस्ट कर लिया है. दोनों नेताओं के घर के बाहर पुलिस की गाड़ियां खड़ी कर दी गई हैं. जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष का बयान सामने आया है. इस मामले में उन्होंने सरकार और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की भाषा भड़काने वाली बताई है.