अनूप मिश्रा, बहराइच. जिले के हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज बाजार में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई हिंसा और फायरिंग मामले में पुलिस ने 3 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ और हरदी पुलिस के संयुक्त अभियान में इनामी अपराधियों सैफ अली खान, मोहम्मद शोएब और जावेद खान को पकड़ा गया है.

इसे भी पढ़ें- अरे गुरू! यहां तो पकड़म-पकड़ाई चल रही… आगे-आगे भागते रहे नेता जी और पीछे-पीछे दौड़ती रही पुलिस, फिर जो हुआ देखें VIDEO

13 अक्टूबर की घटना में हुई थी हत्या

घटना 13 अक्टूबर की है, जब दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के जुलूस में पथराव और फायरिंग हुई थी. इस फायरिंग में रामगांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी. घटना के बाद से मुख्य आरोपी सैफ अली खान, मोहम्मद शोएब और जावेद खान फरार चल रहे थे.

इनामी बदमाशों पर पुलिस का शिकंजा

पुलिस ने इन आरोपियों पर इनाम की घोषणा की थी. सैफ अली खान पर ₹25,000 और मोहम्मद शोएब और जावेद खान पर 10-10 हजार का इनाम रखा गया था. पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने जानकारी दी है कि सैफ अली खान को लखनऊ के अवध बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर मोहम्मद शोएब और जावेद खान को हरदी क्षेत्र के नहर भट्ठा पुलिया के पास से पकड़ा गया.

इसे भी पढ़ें- UP वालों स्वेटर और कंबल निकाल लो! शीतलहर के साथ कोहरा बरपाएगा कहर, इन जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, हल्के में लिया तो…

जेल भेजे गए आरोपी

गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अन्य फरार आरोपियों की भी तलाश जारी है.