शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश बीजेपी संगठन की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सराहना की है। उन्होंने बूथों की डिजिटलाइजेशन को लेकर संगठन की तारीफ की। सोशल मीडिया X पर जेपी नड्डा ने लिखा- संगठन पर्व के अंतर्गत एमपी बीजेपी संगठन ने सदस्यता अभियान में बूथ समिति निर्माण के साथ 100% बूथों का डिजिटलाइजेशन कर नई उपलब्धि हासिल की है।

छात्र संघ चुनाव: इंदौर में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बड़ा बयान, बोले- मसौदा तैयार

आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में संचालित यह अभियान मंडल, जिला और राष्ट्रीय स्तर तक नए आयाम स्थापित कर रहा है। निश्चित रूप से संगठन पर्व हमारे कोटिश: कार्यकर्ताओं के परिश्रम से ‘विकसित भारत’ निर्माण के संकल्प की सिद्धि में सहायक सिद्ध हो रहा है। विभिन्न नवाचारों के जरिए संगठन के रचनात्मक कार्यों को धरातल पर उतारकर हमारे संगठन ने आदर्श स्थापित किए हैं। इस उपलब्धि के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश के सभी बूथ कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूं।

आज से भोपाल में शुरू होगी साइबर हेल्प डेस्कः साइबर ठगी के शिकार को तुरंत मिलेगी मदद, स्थानीय थाना में भी करा सकेंगे शिकायत

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m