Rajasthan News: पाली जिले में एक महिला चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना बांता रघुनाथगढ़ रेलवे स्टेशन के पास हुई। महिला को सिर में गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे पाली के बांगड़ अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर महिला को जोधपुर रेफर कर दिया गया।

कैसे हुआ हादसा?
रविवार सुबह सूर्यनगरी एक्सप्रेस से जोधपुर जा रही 27 वर्षीय हीरा कंवर, जो ओसियां तहसील के पूनासर गांव की निवासी हैं, अपने पति पपाराम के साथ सफर कर रही थीं। सफर के दौरान महिला को उल्टी की शिकायत हुई, जिसके चलते वह बाथरूम जाने लगी। अंधेरे की वजह से उसने गलती से बाथरूम का दरवाजा खोलने की बजाय कोच का गेट खोल दिया। इस दौरान चक्कर आने से उसका संतुलन बिगड़ गया और वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गई।
महिला के पति ने की चेन पुलिंग
हादसे के तुरंत बाद महिला के पति ने ट्रेन की चेन खींच दी, जिससे ट्रेन कुछ दूरी पर रुक गई। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को गंभीर हालत में मारवाड़ जंक्शन अस्पताल पहुंचाया। बाद में उसे पाली के बांगड़ अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती किया गया, जहां से जोधपुर रेफर कर दिया गया। जीआरपी पुलिस ने बताया कि यह हादसा सुबह के समय हुआ, जब ट्रेन में पर्याप्त रोशनी नहीं थी, जिससे महिला गेट खोलने में गलती कर बैठी। पुलिस ने घटना की जानकारी ले ली है और महिला की हालत में सुधार की उम्मीद की जा रही है।
पढ़ें ये खबरें
- खून से रंगी सड़कः तेज रफ्तार कार और ई-रिक्शा की आमने-सामने भिड़ंत, 3 जिंदगी मौके पर ही खत्म, 4 घायल
- भूतों के नाम पर करोड़ों का खेल: 20 साल पहले जिनकी हुई मौत, भू माफियां ने उन्हें जिंदा दिखाकर बेच दी सरकारी जमीन
- Vijay Hazare Trophy 2025-26: विदर्भ ने रचा इतिहास, फ़ाइनल में सौराष्ट्र को धूल चटाकर पहली बार जीता खिताब, अमन मोखाडे बने प्लेयर ऑफ द सीरीज़
- पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कट्टा दिखाकर पेट्रोल पंपों में लूट और हाईवे पर लूटपाट के दौरान हत्या की सनसनीखेज वारदातों का किया खुलासा, दो अलग-अलग गिरोह के 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
- कैमूर: SI भर्ती परीक्षा के दौरान भारी बवाल, दीवार फांदती पकड़ी गई परीक्षार्थी, पुलिस ने पकड़ा तो रोते हुए बोली….


