कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना के बोरिंग रोड में 2 लोगों को धक्का मारकर भाग रही कार दीवार से टकरा गई और अचानक कार में आग लग गई. कार धू  धू कर जलने लगी. कार में 5 लोग सवार थे. सभी कार सवार जान बचाकर भाग निकले. घटना देर रात रविवार को हुआ. 

आग पर पाया गया काबू 

दरअसल, आग की लपट जब तेज उठने लगी, तो स्थानीय लोगों ने अग्निशामक टीम को सूचना दी. पटना अग्नि शमन सेवा के लोग दमकल के साथ मौके पर पहुंचे और फिर आग पर काबू पाया गया. कार के मालिक का पता लगाया जा रहा है, क्योंकि कार में कोई भी मौजूद नहीं था. सभी लोग कार से उतरकर भाग निकले थे. 

जांच में जुटी पुलिस

पटना के बोरिंग रोड के गोरखनाथ लेन में यह घटना हुई है. कार सवार राजा पूल में ही एक व्यक्ति को धक्का मारा था, उसके बाद भागते-भागते फिर बोरिंग रोड आते-आते 2 लोगों को धक्का मार के भाग रहा था. अचानक उसकी कार एक मकान के दीवार से टकराया और उसके बाद कार में आग लग गई थी. पुलिस मामले की जांच कर कार मालिक पर कार्रवाई की बात कर रही है.  

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में कड़ाके की ठंड से बढ़ेगी मुश्किल, कोहरे का कहर भी करेगा परेशान