नई दिल्ली. रविवार को दिल्ली पुलिस ने आप विधायक नरेश बालियान को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया, जो शनिवार देर शाम जबरन वसूली मामले में गिरफ्तार किया गया था. बालियान ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के दबाव में उनकी गिरफ्तारी हुई है. उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान को 2023 के वसूली से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा कि हमने पूछताछ के लिए बुलाया था और बालियान जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे, इसलिए उनकी गिरफ्तारी की गई है.

Maharashtra CM आज तय होगा; देवेन्द्र फडणवीस का नाम फाइनल, विधायक दल की बैठक में लगेगी अंतिम मुहर

पुलिस ने कहा कि जो डिवाइस उन्होंने इस्तेमाल किया था, उसे भी बरामद करना चाहिए था. इसके अलावा, हथियारों की बरामदगी और विधायक की आवाज के सैंपल की जांच करनी है. वकील ने बालियान की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कहा कि यह झूठा मुकदमा है. ऑडियो डेढ़ साल से सार्वजनिक डोमेन पर है, इसलिए 5 दिन की पुलिस हिरासत की जरूरत है.

AAP की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने पार्टी विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर सवाल करते हुए BJP और अमित शाह पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय झूठा केस बनाकर उनको गिरफ्तार कर लिया.

Farmers Protest: आज 45 हजार किसान करेंगे संसद भवन का घेराव, नोएडा के सटे सभी बॉर्डर पर अलर्ट, जानें क्या है इनकी मांगें

AAP नेता कक्कड़ ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता की गिरफ्तारी पहली बार नहीं हुई है, लेकिन हम इससे डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की खराब कानून व्यवस्था पर अमित शाह से सवाल पूछा तो उन्होंने इसे सुधारने के बजाय उन पर हमला कर दिया.

AAP प्रवक्ता ने कहा कि नरेश बाल्यान अरविंद केजरीवाल के सच्चे सिपाही हैं और हम सब उनके साथ खड़े हैं. नरेश बाल्यान को फिरौती की कॉल्स आ रही थीं, जिसकी उन्होंने पांच लिखित शिकायत भी की थीं, लेकिन उन्होंने झूठा केस बनाकर गिरफ्तार कर लिया गया. हम इस बात से भयभीत नहीं हैं कि आम आदमी पार्टी के एक नेता पहली बार गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, इस गिरफ्तारी से आज एक संदेश दिया जा रहा है कि अगर आप दुर्व्यवहार और उगाही की शिकायत करेंगे तो आप पर केस चलाकर जेल भेज दिया जाएगा.

‘नमाज अदा करने वाली जमीन वक्फ की हो जाए’, TMC सांसद का VIDEO, BJP ने ममता सरकार पर साधा निशाना

कोई वजह नहीं बताई

दिल्ली पुलिस ने कहा कि गुरुचरण से पैसे की उगाही की बात सामने आई है, सांगवान कहां है, उसके बारे में जानकारी मिलनी चाहिए. बालियान के वकील ने कहा कि ग्राउंड ऑफ अरेस्ट के बारे में नहीं बताया गया है और पूछताछ में सहयोग कर रहे हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक