मनोज यादव, कोरबा– शहरी क्षेत्र से फोरलेन गुजारने के लिए बालको नगर में किए गए सर्वे में परसाभाठा-बेलगरी बस्ती के मकान-दुकान बड़ी संख्या में प्रभावित हो रहे हैं. इसलिए क्षेत्र के लोग बालको नगर से फोरलेन निर्माण का विरोध कर रहे हैं. पूर्व में विरोध दर्ज कराने के बाद सोमवार को जनदर्शन में पहुंचकर कलेक्टर मो.कैसर अब्दुल हक से फोरलेन डाइवर्ट की मांग रखी थी.

बुधवार को प्रभावित लोगों ने बस्ती बचाओं समिति के नेतृत्व में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से कार्यालय में मुलाकात की. जहां उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए नगर के भीतर से फोरलेन गुजरने से स्थानीय लोगों के बेघर होने की स्थिति की जानकारी दी. साथ ही आऊटर से फोरलेन को गुजारने की मांग की. मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने उन्हें नए सिरे से सर्वे करवाकर राहत दिलाने का आश्वासन दिया. शाम को बस्तीवासियों ने नगर निगम के साकेत पहुंचकर महापौर रेणु अग्रवाल से मुलाकात करके उन्हें स्थिति से अवगत कराते हुए उन्हें भी ज्ञापन सौंपा.