विक्रम मिश्र, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की प्रशासनिक ढांचे को मजबूत और जिलों को अभेद किला बनाने के लिए 13 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया। जिससे कि प्रदेश की सुरक्षा को सुदृढ किया जा सके।देर रात हुए इस तबादले में डीजीपी के जीएसओ डॉ. एन. रविंदर को एंटी करप्शन का एडीजी बनाया गया है। गृह सचिव एडीजी संजीव गुप्ता को एडीजी स्थापना, एडीजी मुख्यालय के साथ डीजीपी के जीएसओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है, बस्ती के आईजी आरके भारद्वाज हटाए गए। उन्हें भवन कल्याण में तैनाती दी गई है।

READ MORE : यूपी में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, घने कोहरे के कारण ट्रेनें-हवाई उड़ानों पर असर, जानिए प्रदेश के मौसम का हाल

इसके अलावा लखनऊ कमिश्नरेट में जेसीपी क्राइम आकाश कुलहरि हटाए गए। आकाश को आईजी लोक शिकायत बनाया गया है। देवीपाटन रेंज के डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह भी हटे। उन्हें इंटेलिजेंस भेजा गया है। मेरठ रेंज के डीआईजी नचिकेता झा अब लोकभवन में बैठेंगे। उन्हें सचिव गृह के पद पर तैनाती दी गई है। डीआईजी कलानिधि नैथानी को झांसी रेंज से हटाकर महत्वपूर्ण और संवेदनशील मेरठ रेंज में तैनात किया गया है। कलानिधि नैथानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नर भी रह चुके है और मुख्यमंत्री के बेहद खास माने जाते है।

READ MORE : यूपी में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, घने कोहरे के कारण ट्रेनें-हवाई उड़ानों पर असर, जानिए प्रदेश के मौसम का हाल

वहीं लंबे समय से साइड लाइन (डीआईजी लोक शिकायत) अमित पाठक के लिए खुशखबरी है। अमित पाठक को गोंडा रेंज का डीआईजी बनाया गया है। आईपीएस बबलू कुमार (एडीसीपी गौतमबुद्धनगर) को राजधानी भेजा गया है। बबलू कुमार लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में जेसीपी क्राइम होंगे। आगरा पुलिस कमिश्नरेट में एडीसीपी केशव कुमार चौधरी को झांसी रेंज का डीआईजी बनाया गया है। गाजियाबाद में एडीसीपी दिनेश कुमार पी. को बस्ती रेंज का डीआईजी बनाया गया है। 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ में सेनानायक अजय कुमार को गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में प्रभारी एडीसीपी बनाया गया है।इंटेलिजेंस मुख्यालय में डीआईजी संजीव त्यागी को आगरा में एडीसीपी पद पर तैनाती दी गई है।

READ MORE : यूपी में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, घने कोहरे के कारण ट्रेनें-हवाई उड़ानों पर असर, जानिए प्रदेश के मौसम का हाल

देखें आदेश :-