टीवी से लेकर फिल्मों तक में एक्टिंग से अपनी अलग पहचान बना चुके एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने कुछ घंटे पहले ही एक हैरान कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) के एक्टर अपने फैसले को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, 1 दिसंबर को विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्टिंग से ब्रेक लेने का ऐलान करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

विक्रांत मैसी के पोस्ट से फैंस हैरान

बता दें कि विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) के इस पोस्ट ने उनके फैंस को चौंका दिया है, साथ ही उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने लिखा, ‘पिछले कुछ साल बहुत अच्छे रहे हैं. आप सभी के सहारे के लिए आपका शुक्रिया. अब खुद को रीसेट करने का समय आ गया है. 2025 में आखिरी बार मिलेंगे जब तक समय सही न हो जाए. दो आखिरी फिल्में और अनगिनत यादें. सब कुछ देने के लिए धन्यवाद. ‘हमेशा आभारी रहूंगा.’ Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद हर कोई बस ये सोच रहा है कि एक्टर ने एक्टिंग से ब्रेक लेने का फैसला क्यों और किय कारण लिया है. विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) के इस फैसले के बाद कई लोग उनके इस कदम के पीछे की वजह जानने को उत्सुक हैं. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …

हालांकि, विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने खुद पोस्ट में लिखा है कि वह अब परिवार और निजी जिंदगी को प्राथमिकता देने के बारे में सोच रहे हैं. उनकी पत्नी शीतल ठाकुर (Sheetal Thakur) ने हाल ही में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है, जिसके बाद एक्टर ने अपने पारिवारिक कर्तव्यों का ध्यान रखने का फैसला किया है. एक अभिनेता के तौर पर उन्होंने हमेशा जिम्मेदारी से काम किया है और अब वह अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहते हैं.