Maharashtra Politics: महाराष्ट्र चुनाव (maharashtra election) के नतीजे आए 10 दिन होने को है लेकिन सरकार गठन और सीएम चेहरे को लेकर महायुति (MahaYuti) के पार्टियों के बीच एक राय नहीं बन पाई है। सरकार के गठन में बाधा बन रहे एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को मनाने के लिए मुंबई से दिल्ली तक मैराथन बैठकों का दौर जारी है। शिंदे सीएम कुर्सी छोड़ने के लिए राजी हो गए तो गृह विभाग समेत अन्य मलाईदार विभाग मांगकर बीजेपी (BJP) को धर्मंसंकट में डाल दिया है। इधर कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे के एक बायन ने फिर एक बार बीजेपी की धड़कन बढ़ा दी है।

Takshak Nag: झारखंड में पहली बार तक्षक नाग का रेस्क्यू, उड़ने वाले इस सांप की जानिए खासियत, क्यों इसे कहते हैं ‘रेयर ऑफ द रेयरेस्ट स्नेक’, कलयुग के आगमन से जुड़ा है रिश्ता

महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि जनता चाहती है कि CM वही रहें। शिंदे ने रविवार को इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा है, ‘मैं आम लोगों के लिए काम करता हूं। मैं जनता का मुख्यमंत्री हूं। इसी वजह से लोग मानते हैं कि मुझे ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए। ताजा बयान के बाद अब बात इसे लेकर भी हो रही है कि महाराष्ट्र में महायुति सरकार के गठन में क्या कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ही बाधा बन रहे हैं?

IPS Officer Died: SDM के आईपीएस अधिकारी बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत, आज से ही संभालने वाले थे डिप्टी एसपी का पद

इधर CP नेता अजित पवार चुनाव के बाद दूसरी बार दिल्ली जाएंगे। वे आज दोपहर को निकलेंगे और रात में गृहमंत्री शाह से मुलाकात करेंगे। इससे पहले 28 नवंबर को शिंदे, फडणवीस और पवार तीनों दिल्ली गए थे।

’12 पवित्र ज्योतिर्लिंग में से एक मैं हूं…’, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ज्योतिर्लिंग पर दिया विवादित बयान, सियासी पारा चढ़ा- Mallikarjun Kharge On Jyotirling

बीमार होने का हवाला देकर आज के कार्यक्रम भी रद्द किए

एकनाथ शिंदे एक दिन पहले ही शाम को ही सतारा से मुंबई लौटे लेकिन वे मुख्यमंत्री आवास वर्षा नहीं गए हैं। वर्षा जाने की जगह शिंदे ठाणे में रुके हैं। शिंदे की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक उनकी तबीयत ठीक नहीं है और उनको थ्रोट इंफेक्शन है। एकनाथ शिंदे ने बीमारी का हवाला देते हुए 2 दिसंबर को निर्धारित सारे कार्यक्रम भी रद्द कर दिए हैं। दूसरी तरफ, शिंदे गुट के नेता गृह और अन्य भारी-भरकम विभाग की मांग को लेकर लगातार बैटिंग कर रहे हैं। कुछ नेता तो यहां तक कह रहे हैं कि उन्हें वे सारे विभाग दिए जाने चाहिए जो पिछले ढाई साल से उनके पास थे। इसका सीधा मतलब है कि शिंदे गुट दबाव की राजनीति कर रहा है।

Krish Arora IQ: आइंस्टीन से भी तेज है 10 साल के इस भारतवंशी बच्चे का दिमाग, आईक्यू स्कोर में Albert Einstein और Stephen Hawking को भी पीछे छोड़ा, जानिए कहां रहता है और क्या करता है ये जीनियस लड़का

भाजपा विधायक दल की बैठक 4 दिसंबर को

इस बीच भाजपा विधायक दल की बैठक की तारीख तीसरी बार बदलने के कयास हैं। सूत्रों के मुताबिक, अब बैठक 4 दिसंबर को होगी। बैठक 29 नवंबर, 1 नवंबर को टाली गई। इसके बाद 3 नवंबर की तारीख रखी गई थी। हालांकि, भाजपा ने देवेंद्र फडणवीस का नाम CM के लिए फाइनल कर दिया है। अब औपचारिक घोषणा भर बाकी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H