दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी। जिससे बाइक सवार पति-पत्नी और बेटी नीचे गिर गए। घटना में मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई। वहीं पति और बेटी गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

MP में फिर कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्याः खेत में फांसी लगाकर दे दी जान, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार, दमोह देहात थाना क्षेत्र के सागर नाका चौकी इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी और बेटी को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई। सूखा गांव निवासी घायल अशोक साहू ने बताया कि, वह बांसा में गुलाब बाबा की यात्रा में शामिल होकर वे पत्नी गायत्री साहू और बेटी शिवानी रजक के साथ सूखा गांव जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।

हिसाब दो जवाब दो अभियान चलाएगी कांग्रेस: 16 दिसबंर को बड़ा प्रदर्शन, नेता प्रतिपक्ष सरकार के एक साल के काम का सदन में मांगेंगे जवाब

घटना के बाद से ही आरोपी ट्रक चालक फरार है। वहीं अस्पताल में अशोक साहू और शिवानी का इलाज किया जा रहा है। इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m