गरियाबंद. 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक गरियाबंद जिले के पंडुका में आयोजित 5वीं सीनियर स्टेट ओपन वुडबॉल चैंपियनशिप में प्रदेश के खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से खेल जगत में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. इस चैंपियनशिप में मिक्स डबल्स के मुकाबले में श्रृंगी शर्मा और चंचल खुंटे की जोड़ी ने अपनी रणनीति, धैर्य और कौशल का उत्कृष्ट परिचय देते हुए कांस्य पदक हासिल किया. इस जोड़ी ने शुरुआती दौर से ही अपना वर्चस्व दिखाया और कठिन मुकाबलों में अपनी जगह बनाते हुए प्रदेश का गौरव बढ़ाया.

टीम इवेंट में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. बलौदा बाजार के लड़कों की टीम ने अपने दमदार खेल और बेहतरीन तालमेल के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया. उनकी जीत इस बात का प्रमाण है कि कड़ी मेहनत और समर्पण के बल पर कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. वहीं, लड़कियों की टीम ने भी अपने हुनर और सामूहिक प्रयासों से दूसरा स्थान हासिल कर पूरे जिले को गर्व महसूस कराया.

यह चैंपियनशिप खेल प्रेमियों और प्रतिभागियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुई, जहां राज्य भर के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. गरियाबंद के पंडुका में आयोजित यह टूर्नामेंट न केवल वुडबॉल के खेल को बढ़ावा देने में सहायक रहा, बल्कि युवाओं को प्रेरित करने का एक मजबूत जरिया भी बना.

प्रदेश के खेल विभाग और आयोजकों ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. विजेता खिलाड़ियों को खेल प्रेमियों, प्रशिक्षकों और अधिकारियों ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस सफलता के बाद वुडबॉल को लेकर युवाओं में एक नई ऊर्जा और उत्साह देखा जा रहा है. चैंपियनशिप के परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सक्षम हैं.

इस खास मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में गारीयाबंद के कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल (IAS) ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए वुडबॉल जैसे खेल को राज्य स्तर पर बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया.

मुख्य अतिथियों में शामिल रहे:

जितेंद्र पटेल, सचिव (छत्तीसगढ़ वुडबॉल संघ – CGWS)
साजन साहू, उप सचिव (CGWS)
राकेश कुमार शर्मा, सेवानिवृत्त SADO (बलौदा बाजार)

चैंपियनशिप का उद्देश्य राज्य के युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करना और वुडबॉल जैसे उभरते खेल को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है. आयोजन स्थल पर खेल प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी, जिसने टूर्नामेंट को और भी खास बना दिया. समारोह का समापन अतिथियों के द्वारा विजेताओं को सम्मानित कर किया गया.