राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या को लेकर दिए बयान पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आना शुरु हो गई है. उनके बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने भागवत को सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि ‘अपने स्वयंसेवकों को बच्चे पैदा करने को कहें’. दरअसल, मोहन भागवत ने अपने बयान में जनसंख्या में कमी को लेकर चिंता जताई थी. जिस पर सपा ने तंज कसा है.

रामगोपाल यादव ने कहा कि ‘जनसांख्यिकी अध्ययनों से पता चलता है कि जब किसी समाज की कुल प्रजनन दर 2.1 से नीचे जाती है, तो उसके विलुप्त होने का खतरा होता है. इस गिरावट के लिए जरूरी नहीं कि बाहरी खतरे हों, कोई समाज धीरे-धीरे अपने आप ही विलुप्त हो सकता है. इस मुद्दे के कारण कई भाषाएं और संस्कृतियां पहले ही विलुप्त हो चुकी हैं.’

इसे भी पढ़ें : दूल्हे पर बरसे करोड़ों ! निकाह पढ़ने वाला काजी मालामाल, जूते चुराने पर मिला लाखों, VIDEO वायरल

बता दें कि मोहन भागवत ने कहा था कि ‘प्रजनन दर को 2.1 से ऊपर बनाए रखना आवश्यक है. कुटुंब समाज का अभिन्न अंग है और हर परिवार की समाज के गठन में अहमियत है. हमारे देश की जनसंख्या नीति, जो 1998 या 2002 के आसपास तैयार की गई थी, कहती है कि जनसंख्या वृद्धि दर 2.1 से नीचे नहीं होनी चाहिए.’