इदरीश मोहम्मद, पन्ना। हीरों के लिए देश दुनिया में विख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में आगामी 4 दिसंबर से कलेक्टर कार्यालय के मीटिंग हॉल में उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों की नीलामी की जाएगी। नीलामी में 4 करोड़ 17 लाख 49 हजार 726 रुपए अनुमानित कीमत के 127 नग छोटे-बड़े हीरे रखे जाएंगे। इसके साथ ही कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित नीलामी में अन्य छोटे-बड़े हीरे भी नीलाम किए जाएंगे।
खनिज निरीक्षक नूतन जैन ने बताया कि, नीलामी के दृष्टिगत नीलामी हॉल में आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। इसमें शामिल होने वाले व्यापारियों के लिए सर्वसुविधायुक्त हॉल सहित एलईडी लाइट, आठ कैमरे, टेलीविजन और सुरक्षा गार्ड की संपूर्ण व्यवस्था की गई है।
बतादें कि, यह नीलामी 3 दिन तक चलेगी। नीलामी के पूर्व नीलामी में रखे जाने वाले हीरों का आक्शन लगाया जाएगा। ताकि व्यपारी इन हीरों को देख सके। इसमें सूरत, गुजरात राजस्थान आदि जगहों के व्यापारी शामिल होने आएंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक