देहरादून. शहर से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जहां अज्ञात वाहन ने मॉर्निंग वॉक पर निकले दो बुजुर्गों को रौंद दिया. हादसे में दोनों की मौके पर जान चली गई. दुर्घटना के बाद ड्राइवर वाहन लेकर भाग निकाला. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस से मृतकों को शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

बता दें कि यह पूरी घटना एयरपोर्ट तिराहा और जौलीग्रांट पुलिस चौकी के बीच की है. सोमवार सुबह 2 बुजुर्ग मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इस दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया. इस दुर्घटना में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया.

इसे भी पढ़ें- मौत का खेलः जूतों के फीतों से गला घोंटकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, इलाके में सनसनी, कातिल के तलाश में खाकी

मृतकों की पहचान 65 वर्षीय वीर सिंह बिष्ट पुत्र शिव सिंह और 65 वर्षीय गणपति पुत्र दलपति के रूप में हुई. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. उनका कहना है कि जल्द से जल्द ड्राइवर को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए. इधर, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही ड्राइवर की गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- युवती से 6 साल तक रेप: दरिंदे ने वीडियो बनाकर लूटी अस्मत, पढ़ें दरिंदगी की इनसाइड स्टोरी…