संभल मस्जिद सर्वे मामले को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा दिया है. उन्होंने एक बार फिर इस मामले में सपा को घेरा है. डिप्टी सीएम ने कहा कि संभल में सपा के दो गुंडे दंगाई आपस में लड़े, संभल में जो कमीशन की कार्रवाई हो रही थी, उसे लेकर सपा के लोगों ने बवाल किया.

मौर्य ने आगे कहा कि समाज को डसने का काम, समाज को कमजोर बनाने का काम, फिर नौटंकी करने का काम और तुष्टिकरण की राजनीति ने देश को बर्बाद करने का काम किया है.

इसे भी पढ़ें : ‘बहराइच की घटना सरकार की नाकामी…’, लाल बिहारी यादव का बड़ा बयान, बोले- सम्भल पर सपा का स्टैंड क्लियर

बता दें कि संभल जिले की जामा मस्जिद को हिंदू पक्ष द्वारा अदालत में हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए इसके सर्वे के आदेश दिया था. उसी सर्वे के लिए दिन निकलते ही एकदम सुबह एडवोकेट कमिश्नर की टीम पहुंची थी. टीम के साथ सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एडवोकेट विष्णु शंकर जैन, डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई भी भारी पुलिस बल के साथ जामा मस्जिद पहुंचे थे.

सर्वे के दौरान हुआ बवाल

सर्वे के दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई थी, इसी बीच मस्जिद के सर्वे के विरोध के दौरान पुलिस और प्रदर्शन करने वालों के बीच टकराव हुआ था. इस दौरान आंसू गैस के गोले, पथराव और गोलबारी की गई थी, जिसमें अब तक 4 युवकों की मौत की हो गई. वहीं SP समेत करीब 2 दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए.