Rajasthan News: कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने समरावता गांव में ग्रामीणों से बातचीत के दौरान प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने ग्रामीणों से पूछा कि सरकार ने गांव के लिए क्या किया। इस पर एक युवक ने बताया कि किरोड़ी लाल जी आए थे और कहा था कि सरकार 50 लाख रुपये देगी, जिसे गांव के तालाब, स्कूल या सामुदायिक भवन पर खर्च कर लिया जाए।
इस पर प्रहलाद गुंजल ने कहा, सरकार ने फिरंगियों की तरह घरों में डाका डाला और बहन-बेटियों को धक्का मारा। अब इस अपमान की कीमत सरकार 50 लाख रुपये लगा रही है? हम चंदा करके सरकार को 50 लाख दे देंगे, लेकिन उनके (मंत्रियों के) घरों का सामान तुड़वाओ और उनकी बेटियों को धक्के दिलवाओ।
गुंजल ने ग्रामीणों को न्याय दिलाने के लिए पंच-पटेलों की महापंचायत बुलाने की बात कही। उन्होंने समरावता के निवासियों पर दर्ज मुकदमों और गिरफ्तारी पर चिंता जताई और कहा कि वे इस मामले को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के सामने उठाएंगे।
13 नवंबर को मतदान के दिन समरावता में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम अमित कुमार चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की, जिससे गांव में हिंसा भड़क गई। घटना के दौरान आगजनी, पत्थरबाजी और पुलिस वाहनों को जलाने की घटनाएं हुईं। अगले दिन 14 नवंबर को नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने हाईवे जाम कर दिया।
गांव में स्थिति का जायजा लेने पहुंचे प्रहलाद गुंजल ने कहा, समरावता में पुलिस की बर्बरता के निशान आज भी जिंदा हैं। महिलाओं के टूटे हाथ-पैर, जली हुई गाड़ियां और आंसू गैस के गोलों के ढेर इस बात के गवाह हैं कि ऐसा जुल्म तो अंग्रेजों के राज में होता था।
गुंजल ने कहा, गांव में एक महिला मेरे सामने दहाड़े मारकर रो पड़ी। उसने कहा कि पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट की, सामान तोड़ दिया और मेरे बेटे को उठा ले गई। एक मां कहती है कि 15 दिन हो गए, मैंने अपने बेटे की शक्ल तक नहीं देखी। ये सब अंग्रेजी शासन के जुल्मों की याद दिलाता है।
गुंजल ने कहा कि वे जल्द ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे और ग्रामीणों को न्याय दिलाने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस मामले में उचित कार्रवाई होगी और ग्रामीणों के साथ हुए अन्याय का हिसाब होगा।
पढ़ें ये खबरें
- किसानों और मजदूरों के साथ छलावा करती है भाजपा, इनकी नीतियां किसान विरोधी और पूंजीघरानों की पोषक- अखिलेश यादव
- जले ट्रांसफार्मर से कैसे मिलेगी बिजली? 2 माह से अंधेरे में रहने को मजबूर हुए आदिवासी, शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई
- CM डॉ. मोहन यादव के सुरक्षा काफिले के लिए कुशल ड्राइवरों की तलाश, जानें योग्यता
- साय कैबिनेट का बड़ा फैसला : अब जनता चुनेगी महापौर, जानिए क्या-क्या लिए गए बड़े फैसले…
- CRIME NEWS : बॉयज हॉस्टल के बाथरूम में मिली युवकी की लाश, इधर बरेली में BCA की छात्रा ने किया सुसाइड, जानिए पूरा मामला