कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल समूह के कमला राजा अस्पताल में एक ऐसी महिला का ऑपरेशन किया गया है, जो बीते 21 माह से अपने पेट में कैंची लेकर घूम रही थी। हालांकि शिकायत के बाद महिला का ऑपरेशन किया गया। तो उसमें धारदार कैंची की जगह ऑपरेशन के दौरान खून रोकने में प्रयोग की जाने वाली चिमटी निकली है। जिसे “मॉस्किटो आर्टरी फोर्सेप” कहा जाता है। खास बात यह कि इसी कमला राजा अस्पताल में 20 फरवरी 2023 में हुए एक ऑपरेशन के दौरान महिला के साथ यह लापरवाही की गई थी। अब इस पूरे मामले में JAH प्रबंधन ने जांच शुरू कर दी है और जिस डॉक्टरों की टीम ने 2023 में महिला का ऑपरेशन किया था, उनकी जानकारी मांगी गई है।

संस्कारधानी में युवक की हत्या: पत्थर से कुचलकर उतारा मौत के घाट, पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता था मृतक

दरअसल, जिला भिंड के मेहगांव के सौंधा गांव की रहने वाली महिला कमला देवी को पेट में कैंची रह जाने की शिकायत पर JAH समूह के कमला राजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर डॉक्टरों की टीम ने उसका ऑपरेशन किया तो पता चला कि महिला के पेट में कैंची नहीं है बल्कि उसकी जगह एक चिमटी निकली है। जिसका उपयोग ऑपरेशन के दौरान खून रोकने के लिए किया जाता है। जिसे “मॉस्किटो आर्टरी फोर्सेप” कहा जाता है और इस पर कैंची जैसी कोई धार नहीं होती है।

खास बात यह है, कि इसी अस्पताल में 20 फरवरी 2023 को पीड़ित महिला कमला का ओवरी में कैंसर की गठान का ऑपरेशन किया गया था। और इसी दौरान डॉक्टरों की लापरवाही के चलते “मॉस्किटो आर्टरी फोर्सेप” महिला के पेट में रह गई थी। हालांकि इस लापरवाही पर जयारोग्य अस्पताल समूह के अधीक्षक ने जांच के आदेश देते हुए गायनिक विभाग से पीड़ित महिला के पूर्व के ऑपरेशन के सभी दस्तावेज और ऑपरेशन में शामिल लोगों की जानकारी मांगी है। हालांकि अधीक्षक का मानना है कि पूर्व के ऑपरेशन में चूक तो हुई है क्योंकि ऑपरेशन में प्रयोग आने वाले औजारों की पहले और ऑपरेशन के बाद गिनती की जाती है। शायद यही पर किसी से गलती हुई है। जो अब जांच का विषय है।

रास्ते में मिला लोडेड देशी कट्टाः कैसे और किसने चलाई बंदूक संदिग्ध, 12 साल के मासूम को लगे इतने छर्रे, हालत गंभीर

पीड़ित महिला कमला देवी के पति कमलेश पिछले डेढ़ साल से ज्यादा समय से परेशान हो रहे थे। पहले ओवरी में कैंसर की गठान से परेशान थे और फरवरी 2023 में ऑपरेशन करने के बाद जब वह वापस अपने घर चले गए। उसके बाद महिला को बीच-बीच में कई बार पेट दर्द से परेशान रहे। लेकिन हर बार क्षेत्र के आसपास के डॉक्टरो से दवा ले लिया करते थे। जिसके कुछ समय के लिए आराम तो मिल जाता था, लेकिन उसके बाद जब तकलीफ ज्यादा बढ गई, तब कहीं जाकर महिला का मेडिकल परीक्षण करवाया गया। जिसमें पेट में कैंची जैसा औजार नजर आया। फिलहाल परिजन लापरवाही करने वाले डॉक्टर व स्टाफ पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m