Chirag Paswan: चिराग पासवान ने आज सोमवार 2 दिसंबर को साफ कर दिया कि तिरहुत स्नातक चुनाव में उनका पूरा समर्थन एनडीए को है. चिराग ने जदयू उम्मीदवार अभिषेक झा के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि, हमारी पार्टी पूरे तन-मन के साथ एनडीए समर्थित उम्मीदवार अभिषेक झा को जीताने के लिए तात्पर्य है.
चिराग ने अटकलों पर लगाया पूर्ण विराम
दरअसल चिराग की पार्टी एलजेपी (आर) के पूर्व उपाध्यक्ष राकेश रौशन भी तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, जिन्हें चिराग का काफी करीबी भी माना जाता हैं. ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा था कि लोजपा रामविलास का पूरा समर्थन राकेश रौशन को मिल रहा है.
हालांकि चुनाव से 3 दिन पूर्व चिराग ने सभी तरह की अटकलों पर पूर्ण विराम लगाते हुए जदयू उम्मीदवार अभिषेक झा अपना समर्थन देने का ऐलान किया है. चिराग ने यह भी कहा कि, कोई भ्रम में न रहे, इसे लेकर यह बात आज बताना जरूरी था.
तो राकेश रौशन के ऊपर करूंगा कार्रवाई
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चिराग पासवान ने कहा कि, हम अपने सभी कार्यकर्ता और समर्थक और वोटर से अपील करते हैं कि हमारी पार्टी एनडीए में शामिल है और एनडीए समर्थित उम्मीदवार अभिषेक झा को भारी मतों से जिताना है.
राकेश रौशन पर उन्होंने कहा कि, अगर राकेश रौशन मेरे पार्टी का, मेरे बैनर का या मेरा नाम अगर बेचते हैं तो मैं उनके ऊपर कार्रवाई करवाऊंगा. मैं अभिषेक झा को समर्थन करता हूं. जनता में एनडीए के प्रति विश्वास बढ़ा है.
ये भी पढ़ें- अपराध की योजना बनाने और रंगदारी मामले में बाप-बेटा समेत 4 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, कई हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें