Pappu Yadav News: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को लगातार मिल रही जान से मारने की धमकी मामले में बिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सासंद को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को आरा के डुमरिया से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान राम बाबू राय के रूप में हुई है, जो डुमरिया के शाहपुर इलाके का रहने वाला है. फिलाहल गिरफ्तारी के बाद पुलिस राम बाबू को अपने साथ पूर्णिया ले गई है.
व्हाट्सएप पर वीडियो भेज कर दी थी धमकी
दरअसल, राम बाबू राय ने कल रविवार को पप्पू यादव के पीए को व्हाट्सएप पर 13 सेकंड का एक वीडियो भेजा था. युवक ने उन्हें धमकाते हुए कहा था, ‘लॉरेंस गैंग की बिहार टीम ने सांसद पप्पू यादव की हत्या का प्लान बनाया है. हम पांच दिन में उन्हें मारने वाले हैं. हम पटना पहुंच चुके हैं. पप्पू यादव से कहो कि लॉरेंस भाई से माफी मांगें, वरना हम उन्हें मारे बिना चैन से नहीं बैठेंगे.’ सांसद के पीए ने इसकी शिकायत पूर्णिया एसपी से की थी.
गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन
मामले को संज्ञान में लेते हुए पूर्णिया एसपी ने तुरंत जांच शुरू कर दी. जांच में मामला सही पाए जाने पर उन्होंने वीडियो भेजने वाले शख्स की तलाश करना शुरू कर दिया. आरोपी का आईपी एड्रेस ट्रेस करने पर उसका लोकेशन भोजपुर जिले में मिला. जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. राम बाबू की गिरफ्तारी में पूर्णिया पुलिस की भोजपुर पुलिस ने भी सहायता की.
फिलहाल पूर्णिया पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि क्या राम बाबू का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई संबंध है या नहीं? इसकी भी जांच चल रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें