कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी से ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर किसी के होश उड़ गए। यहां लोगों ने पंचायत भवन के बाहर एक काली भैंस बांध दी और बीन बजाना शुरु कर दिया। यह नजारा जिस किसी ने देखा वह हंस पड़ा और भैंस को ही धरने पर बैठाने की बात कहने लगा। 

बताया जा रहा है कि जनपद पंचायत अध्यक्ष गीता पटेल ने पहले सीईओ प्रदीप सिंह से  कटनी जनपद पंचायत में पदस्थ सहायक यंत्री एस के खुर्द के खिलाफ शिकायत की। लेकिन उचित कार्रवाई न होने से नाराज होकर आज सीईओ के सुस्त रवैए और भ्रष्ट सहायक यंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आज अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर शासकीय भवन के मुख्य गेट में ही काली भैंस बांधते हुए बीन बजाना शुरू कर दिया।

जनपद अध्यक्ष गीता बाई ने बताया कि काली कमाई करने वाले अधिकारी के लिए काली भैंस बांधे हैं। बीन बजाकर उन्हें भ्रष्टाचारी नींद से जगाने की कोशिश किया है। क्योंकि सहायक एस.के. खुर्द पंचायत के कामों में धांधली करते हैं। शिकायत करो तो अधिकारी भी उनके पक्ष में रहते हैं। ऐसे में पंचायत में सरपंच सचिवों को काफी परेशानी हो रही है। इसलिए हम सभी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लामबंद होकर विरोध प्रदर्शन किया। 

वहीं, जनपद पंचायत सीईओ प्रदीप सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत करते हुए जनपद अध्यक्ष सहित अन्य लोगों ने ज्ञापन सौंपा है। जिसमें इंजीनियर के खिलाफ जांच करने और निलंबित करने की मांग की है। इसे मुख्यालय भेजा जाएगा और जो दिशा निर्देश मिलेगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m