कुंदन कुमार, पटना. CM Nitish Cabinet Meeting: सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कल मंगलवार (3 दिसंबर) को बिहार कैबिनेट की बड़ी बैठक होनी है. कैबिनेट में कल 15 एजेंडों पर मुहर लगने का आसार देखा जा रहा है, पिछले साल गर्मी की छुट्टी में सरकारी स्कूल खुले हुए थे इस बार शिक्षा विभाग इस निर्णय को बदलेगी और इस बार गर्मी छुट्टी में सरकारी स्कूल बंद किए जाने की संभावनाए हैं.

शिक्षक नियुक्ति प्रिक्रिया पर बड़ा फैसला

साथ ही माना जा रहा है कि इस कैबिनेट बैठक में शिक्षक नियुक्ति को लेकर, जो प्रक्रिया चल रही है उसको लेकर भी कई बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं. हाल ही में विधानसभा के सत्र के दौरान सत्ताधारी और विपक्षी पार्टी के सदस्यों ने शिक्षक की समस्या को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट करवाया था, जिसके बाद सरकार ने सरकारी स्कूल के समय में भी फेरबदल करने का निर्णय लिया था.

नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ा ऐलान!

शिक्षक नियुक्ति को लेकर भी कई तरह की बातें सदन के अंदर गूंजी थी. माना जा रहा है कि शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर भी कुछ न कुछ अहम निर्णय सरकार इस कैबिनेट बैठक में करेगा. साथ ही नियोजित शिक्षक जो अब राज्य कर्मी के दर्जा प्राप्त कर चुके हैं, उनके लिए भी इस कैबिनेट में बहुत कुछ नया होने वाला है.

ये भी पढ़ें- हाईटेक ऑफिस में चल रहा था साइबर अपराधियों का बड़ा खेल, कंपनी के CEO समेत 36 लोग गिरफ्तार, ठगी का तरीका जानकर उड़ जाएंगे आपके होश