MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार 2 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
CM डॉ मोहन पहुंचे ओंकारेश्वर
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज खंडवा जिले के ओंकारेश्वर पहुंचे। ओंकारेश्वर पहुंचते ही सबसे पहले सीएम एकात्म धाम पहुंचे और आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने एकात्म धाम क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों और एकात्म दर्शन की प्रदर्शनी को भी देखा। पढ़ें पूरी खबर
भोपाल में CAA को लेकर हेल्प डेस्क की शुरुआत
राजधानी भोपाल में CAA नागरिकता को लेकर हेल्प डेस्क का शुभारंभ कर दिया गया है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) प्रदेश में बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए गैर मुस्लिम शरणार्थी की नागरिकता के लिए निशुल्क कानूनी मदद करेगी। साथ ही कानून के दायरे में आने वाले लोगों को चिन्हित करने का भी काम करेगी। इस दौरान VHP के क्षेत्रीय संगठन मंत्री जितेंद्र सिंह पवार समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। पढ़ें पूरी खबर
कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या
मध्य प्रदेश के उज्जैन में कर्ज से परेशान होकर एक किसान ने अपने खेत में फंसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब ग्रामीणों ने पेड़ से लटका हुआ शव देखा तो तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पढ़ें पूरी खबर
महाकाल मंदिर में ATM से मिलेगा प्रसाद
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकाल मंदिर में लड्डू प्रसाद वेंडिंग मशीन का शुभारंभ हो गया है। अब श्रद्धालु इस एटीएम मशीन से प्रसाद प्राप्त कर सकेंगे। इस मशीन में लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर पेमेंट करने पर लड्डू का पैकेट बाहर निकलेगा। महाकालेश्वर मंदिर देश का पहला मंदिर बन गया है, जहां प्रसाद के लिए एटीएम जैसी मशीन लगाई गई है। पढ़ें पूरी खबर
समर्थन मूल्य पर होगी धान की खरीदी
मध्य प्रदेश में आज से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी होगी। धान कॉमन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300, ग्रेड-ए का 2320 रुपये प्रति क्विंटल है। ज्वार के लिए 3371 से 3421 प्रति क्विंटल, बाजरे के लिए 2625 प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य मिलेगा। किसानों की एफएक्यू गुणवत्ता की उपज इन्हीं दरों पर उपार्जित की जाएगी। धान का उपार्जन 2 दिसंबर से 20 जनवरी 2025 तक किया जाएगा। उपार्जन प्रत्येक सप्ताह के सोमवार से शुक्रवार तक होगा। भुगतान कृषक पंजीयन के दौरान आधार नंबर से लिंक बैंक खाते में किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
SDM के IPS बेटे की बैंगलोर सड़क हादसे में मौत
मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के देवसर एसडीएम (SDM) अखिलेश सिंह के बेटे आईपीएस (IPS) अधिकारी हर्षवर्धन सिंह का कर्नाटक के हासन के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। वे 2023 बैच के आईपीएस प्रोबेशनरी अधिकारी थे। पढ़ें पूरी खबर
CM डॉ. मोहन यादव के सुरक्षा काफिले के लिए कुशल ड्राइवरों की तलाश
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के सुरक्षा काफिले के लिए कुशल और अनुभवी ड्राइवरों की तलाश तेज हो गई है। जानकारी के अनुसार, मौजूदा समय में ड्राइवरों की कमी होने के कारण पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को आदेश जारी कर ऐसे अनुभवी ड्राइवरों की जानकारी भेजने को कहा है, जो मुख्यमंत्री के काफिले का हिस्सा बनने के योग्य हों। पढ़ें पूरी खबर
महाकाल की शरण में सोनू सूद
अभिनेता सोनू सूद अपनी आगामी फिल्म फतेह के प्रमोशन लिए सोमवार को उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले बाबा महाकाल के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। एक्टर ने पूजन अर्चन कर नंदी हाल में बैठकर ध्यान लगाया। बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद अभिनेता सोनू सूद ने मीडिया से कहा कि 10 जनवरी को मेरी आने वाली फिल्म फतेह रिलीज होने वाली है। इसकी सफलता के लिए ही मैं आज बाबा महाकाल से कामना करने आया हूं। पढ़ें पूरी खबर
सिंधिया स्कूल के छात्र ने बनाया मानव ले जाने वाला ड्रोन MLDT 01
मध्य प्रदेश के ग्वालियर रियासत कालीन सिंधिया स्कूल के एक छात्र ने ऐसा ड्रोन बनाया है, जिसमें एक व्यक्ति भी बैठ के उड़ सकता है। मेधांश त्रिवेदी ने तीन महीने की कड़ी मशक्कत और करीब साढ़े तीन लाख रुपए की लागत से इस ड्रोन को तैयार किया है, जिसे MLDT 01 नाम दिया है। छात्र का कहना है कि उसे चीन का ड्रोन देखने के बाद कुछ अलग करने की प्रेरणा मिली। इसमें उसके शिक्षक मनोज मिश्रा ने मोटिवेशन के साथ तकनीकी रूप से भी उसकी मदद की है। पढ़ें पूरी खबर
हिंदू राष्ट्र के नाम पर होगा इलेक्शन!
मध्य प्रदेश के सियासी बयानों के तीर से देश की सियासत में भूचाल दिखाई दे रहा है. सनातन यात्राएं, संत, महात्माओं, शंकराचार्यों और कथावाचकों की अचानक से तेज होती मांग में सत्ता पर काबिज सियासतदार अब एक हैं. यह मांग कोर हिंदुत्व के एजेंडा की है. एजेंडा है हिंदू राष्ट्र. अब सवाल यह कि क्या ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ की पटकथा की तैयारी एमपी से हो रही है. आखिर मध्य प्रदेश से ही देश में मजहबी हवाओं का रुख क्यों तेज दिखाई दे रहा है. आइए जानते हैं… पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक