Rohit Sharma: भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां टीम से अब तक दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है। भारत ने पहले टेस्ट में जीत के बाद वॉर्म-अप मैच भी जीत लिया है। भारतीय टीम ने इसमें प्राइम मिनिस्टर इलेवन को 6 विकेट से हराया। अब सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। इस बीच कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने एक फैन की 10 साल पुरानी डिमांड को पूरी करते हुए नजर आ रहे हैं, कौन सी है वो डिमांड, आइए आपको भी बताते हैं।
बता दें कि हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में पिता बने हैं, जिसके चलते पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वह खेले नहीं थे। हालांकि 6 दिसंबर से एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले अब रोहित ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। रविवार को कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री इलेवन के साथ अभ्यास मैच में टीम को जीत भी दिलाई। इसके बाद अब वह एडिलेड टेस्ट के लिए जुट गए हैं।
रोहित ने पूरी की फैंस की ये डिमांड
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित स्टेडियम की गैलरी में अपने फैंस से मुलाकात कर रहे हैं। वह एक साइड पर लोगों से मिल रहे हैं और ऑटोग्राफ दे रहे हैं। लेकिन तभी उनके पीछे से आवाज आती है, “रोहित भाई प्लीज, 10 साल हो गए यार।” रोहित ये सुनकर हंसते हैं और ऑटोग्राफ देने के बाद दूसरी तरफ जाते हैं और उस फैन के एक दशक के इंतजार को खत्म करते हैं। रोहित एक छोटे से बैट पर उसे ऑटोग्राफ देते हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
देखें VIDEO –
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल
मैच | तिथि | स्थान |
---|---|---|
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट | 6-10 दिसंबर | एडिलेड ओवल, एडिलेड |
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट | 14-18 दिसंबर | गाबा स्टेडियम, ब्रिस्बेन |
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट | 26-30 दिसंबर | मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न |
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पाँचवां टेस्ट | 3-7 जनवरी (2025) | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी |
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें