देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यहां पति-पत्नी ने अपने बेटे को ठीक करने के लिए 10 साल की मासूम भांजी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी महिला ने यूट्यूब से तंत्र विद्या सीखी और बच्ची के शरीर को पांच जगह से काट डाला। इसके बाद उसके अर्धनग्न शव को फेंक दिया। 

शादी में शामिल होने आई थी बच्ची 

मामला भटनी थाना क्षेत्र के डेहरा डाबर गांव का है जहां बीते 27 नवंबर को 10 वर्षीय बच्ची का अर्धनग्न शव बरामद हुआ था। बच्ची के शरीर पर कई जगह चाकू से वार किया गया था। बच्ची भरहे चौरा गांव की निवासी थी। वह अपने पिता के ननिहाल में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने दादी के साथ आई थी। शादी वाले दिन बच्ची अचानक गायब हो गई। परिजनों ने पूरी रात उसे तलाश किया। सुबह उसका अर्धनग्न शव गांव के बगल में मक्के के डंठल में बरामद हुआ।

कपड़ों के आधार पर पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने जांच के दौरान बताया कि बच्ची के पेट, सीने, ललाट, हाथ समेत पांच जगहों पर चाकू से वार कर खून निकला गया है। ऐसे में पुलिस ने तंत्र-मंत्र वाले एंगल को आधार बनाकर भी जांच शुरू की। शव के पास से पुलिस को एक शाल और जेंट्स बनियान भी बरामद हुई थी।

यूट्यूब पर तंत्र विद्या सीखकर बच्ची का काट दिया गला

पुलिस ने बच्ची के पिता के मामा शेषनाथ यादव और उसकी पत्नी सविता को एक सुराग के आधार पर पकड़ा तो ब्लाइंड मर्डर केस खुल गया। उत्तराखंड के रहने वाले आरोपियों ने बताया कि सपने में देवी ने कुंवारी कन्या की बलि का संकेत दिया था। ऐसा करने पर उनका 22 साल का मानसिक बीमार बेटा ठीक हो सकता है। इसलिए उन्होंने YouTube पर तंत्र मंत्र सर्च किया और वीडियो देखी। उसमें जैसे गला काटते दिखाया गया था, बच्ची को खेत में ले जाकर वैसे ही मासूम का गला काट दिया।

शव को पांच जगह से काट कर निकाला था खून

आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि उसके जेठ गेना लाल यादव के घर शादी थी, जिसमें शामिल होने के लिए सभी रिश्तेदार आए थे। यह बच्ची भी आई थी। बलि चढ़ाने के लिए यह बच्ची ठीक लगी। गेना लाल का एक पुराना घर गांव में भी है। शादी के दिन शाम को बच्ची खेलते हुए पुराने घर चली गई। जहां मौजूद सविता और शेषनाथ ने उसे बहला फुसला कर रोक लिया। सन्नाटा होने के बाद दोनों ने मिलकर उसकी बलि दे दी। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि बच्ची की हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव को मक्के के डंठल में छुपा दिया। आरोपियों ने खून से सना कपड़ा और चाकू अपने घर में छज्जे पर रख दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

नोट: लल्लूराम डॉट कॉम किसी भी प्रकार के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m