शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के शूटिंग एकेडमी में खेल अधिकारी के नाबालिग बेटे  यथार्थ रघुवंशी की आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच के बीच मृतक की कजिन और उसके दोस्त का चैट सामने आया है जिसमें दोनों यथार्थ रघुवंशी के सुसाइड के बारे में बात कर रहे हैं। चैट में सुसाइड के लिए 6 युवकों का जिम्मेदार ठहराया गया है। 

बता दें कि 24 नवंबर को यथार्थ रघुवंशी पर सीनियर ने चोरी के आरोप लगाए थे। बेटे पर चोरी के आरोप के बाद यथार्थ के पिता उसी दिन भोपाल आए थे। उस पर आरोप लगाने वाले युवक दिव्यांश सिंह ठाकुर से पिता ने मुलाकात भी की थी। यथार्थ और दिव्यांश सिंह को बुलाकर समझाया गया था। जिसके बाद रविवार को उसने खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

ये भी पढ़ें: खेल अधिकारी के बेटे ने की आत्महत्या: शूटिंग अकादमी में खुद को मारी गोली, मौके पर तोड़ा दम

देर रात शूटिंग एकेडमी पहुंचे खेल मंत्री

इस मामले में एकेडमी प्रबंधन पर भी सवाल उठ रहे है। सूचना मिलते ही देर रात खेल मंत्री विश्वास सारंग शूटिंग एकेडमी पहुंचे। जहां उन्होंने घटना के संबंध में जानकारी ली। वहीं अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए है। डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि यथार्थ ने अपने पिता को बताया था उसके ऊपर चोरी का आरोप लगाया गया है। यथार्थ अपने पिता, दोस्त और कजिन से लगातार बात कर रहा था।

ये भी पढ़ें: Shooting Player Suicide Case: खेल अधिकारी के बेटे की आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा, इस वजह से लगाया मौत को गले

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m