Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दियों का असर धीरे-धीरे तेज होने लगा है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, इस सप्ताह प्रदेश के ठंडे इलाकों में न्यूनतम तापमान 7 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। इसके बाद दिसंबर के दूसरे और तीसरे सप्ताह में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आएगी। चौथे सप्ताह में कड़ाके की ठंड और शीतलहर चलने की संभावना है।
सीकर और चूरू बने सबसे ठंडे शहर
पिछले 24 घंटों में माउंट आबू राजस्थान का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शहरों में सीकर और चूरू सबसे ठंडे रहे, जहां न्यूनतम तापमान क्रमशः 8.2 डिग्री और 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, जैसलमेर 30.6 डिग्री के साथ प्रदेश का सबसे गर्म इलाका रहा।
अन्य प्रमुख शहरों का तापमान
- जालौर: 29.8 डिग्री
- अजमेर: 26.4 डिग्री
- भीलवाड़ा: 25 डिग्री
- पिलानी: 27.5 डिग्री
- चित्तौड़गढ़: 27.4 डिग्री
- धौलपुर: 28.1 डिग्री
- डूंगरपुर: 27.3 डिग्री
- बाड़मेर: 30.5 डिग्री
आज से तेज ठंड की शुरुआत
मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान की ओर बढ़ चुका है। इसके चलते तेज हवाएं चलेंगी, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। मंगलवार को सुबह ठंडक महसूस की गई, लेकिन दिन का तापमान सामान्य रहेगा। रात के तापमान में हल्की गिरावट होगी, जिससे ठंड का प्रभाव बढ़ेगा।
दिसंबर से फरवरी तक कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 तक राजस्थान सहित देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक न्यूनतम तापमान रहेगा। सर्दियों के दौरान सामान्यतः 5-6 शीतलहर वाले दिनों की तुलना में इस बार कम शीतलहर रहने की संभावना है।
पढ़ें ये खबरें
- Mahakumbh : सीएम योगी के मीडिया सलाहकार और निदेशक सूचना शिशिर सिंह पहुंचे प्रयागराज, सूचना परिसर का किया निरीक्षण, महाकुंभ की तैयारी को लेकर अधिकारियों से की चर्चा
- Bihar News: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, कहा- ‘अस्वस्थ और लाचार… मुख्यमंत्री का फायदा उठा रहे 4 लोग’
- भोपाल स्पा सेंटर केस: 5 हजार में मिलती थी मासिक मेंबरशिप, ग्राहक को अनलिमिटेड विजिट की दी जाती थी सुविधा, पुलिस की संलिप्तता पर भी उठे सवाल, 2 पुलिसकर्मियों की भूमिका मिली संदिग्ध
- पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या केस का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार, SIT ने हैदराबाद से दबोचा…
- Delhi Weather: दिल्ली में बारिश, बर्फीली हवाएं और घने कोहरे के चलते 51 ट्रेनें लेट, कई फ्लाइट का समय बदला