भोपाल। सीएम डॉ मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने भोपाल गैस त्रासदी (Bhopal Gas Tragedy) के दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने जहरीली गैस के प्रभावित नागरिकों के प्रति संवेदनाएं जताई है। साथ ही मुख्यमंत्री ने पीड़ितों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर उन दिवंगत आत्माओं को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिनके जीवन का असमय अंत इस त्रासदी में हुआ। जहरीली गैस के प्रभावित नागरिकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।

ये भी पढ़ें: भोपाल गैस कांड के 40 साल, पर आज भी दर्द बरकरार: टैंक नंबर 610 से शुरू हुआ था मौत का खेल, हजारों की गई जान, लाखों को बना दिया दिव्यांग

भोपाल गैस कांड के 40 साल

भोपाल गैस कांड को 40 साल हो गए, 2 दिसंबर 1984 की रात 8:30 बजे से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की हवा धीरे धीरे जहरीली होनी शुरू हो गई थी। जैसे जैसे रात बीती वैसे वैसे अस्पतालों में मरीजों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। सुबह तक तो राजधानी कब्रिस्तान में तब्दील हो गई। इस त्रासदी की गिनती सबसे खतरनाक औद्योगिक दुर्घटना में होती है। इसमें न जाने कितनों की जानें गई, कितने अपंग हो गए।

ये भी पढ़ें: भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी से पहले निकली मशाल रैली: यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के सामने इकट्‌ठा हुए गैस पीड़ित, लगाई न्याय की गुहार 

राज्यपाल देंगे श्रद्धांजलि

राज्यपाल मंगूभाई पटेल भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी पर आज बरकतउल्ला भवन, सेंट्रल लायब्रेरी में सुबह 10:30 बजे आयोजित ‘सर्वधर्म प्रार्थना सभा’ कार्यक्रम में भोपाल गैस त्रासदी के दिवंगतजनों की स्मृति में श्रद्धांजलि देंगे। विभिन्न धर्माचार्य दिवंगतों के लिए सर्वधर्म पाठ करेंगे। दिवंगतों की स्मृति में मौन श्रद्धांजलि भी दी जाएगी। इस कार्यक्रम में प्रमुख सचिव भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास, संचालक गैस राहत और गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m