Singer ने भारतीय बाजार में सिलाई मशीन की दुनिया में क्रांति ला दी है. कंपनी ने अपने प्रीमियम ब्रांड्स PFAFF और Husqvarna Viking को लॉन्च किया है, जो अत्याधुनिक तकनीक और शानदार फीचर्स से लैस हैं. ये नई सिलाई मशीनें इंटरएक्टिव टच स्क्रीन और ऑटोमैटिक एम्ब्रॉयडरी जैसी सुविधाएं प्रदान करती हैं, जो सिलाई के अनुभव को पूरी तरह बदल देंगी.
क्या है नई मशीनों की खासियत? (Singer Smart Sewing Machines)
- ऑटोमैटिक एम्ब्रॉयडरी
- मशीन खुद-ब-खुद आपके चुने हुए डिजाइन को कपड़ों पर क्राफ्ट करेगी.
- प्रीलोडेड एम्ब्रॉयडरी डिजाइन का एक बड़ा कलेक्शन उपलब्ध है.
- मैन्युअल मेहनत कम, शानदार रिजल्ट जल्दी.
- इंटरएक्टिव कलर टच स्क्रीन
आसान नेविगेशन और बेहतर कमांड.
- सिलाई प्रक्रिया को कंट्रोल और मॉनिटर करना हुआ आसान.
- इंटरनेट-इनेबल अपडेट्स
लगातार अपग्रेड होने वाली टेक्नोलॉजी (Singer Smart Sewing Machines)
- मशीन की परफॉर्मेंस बनी रहेगी उच्च स्तर की.
- PFAFF और Husqvarna Viking के फीचर्स
- Husqvarna Viking: छोटे से छोटे डिटेल्स के साथ सिलाई और एम्ब्रॉयडरी करने में सक्षम.
- PFAFF: जर्मनी का 150 साल पुराना ब्रांड, छोटे स्पेस और प्रीमियम डिजाइनों के लिए आदर्श.
DIY क्रिएटर्स के लिए वरदान
Singer के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश खन्ना का कहना है कि ये मशीनें GenZ, रिटायर महिलाएं, और DIY क्रिएटर्स को उनकी क्रिएटिविटी और क्राफ्टिंग में मदद करेंगी.
इतिहास और विस्तार (Singer Smart Sewing Machines)
- Singer की शुरुआत 1851 में हुई थी और अब यह ब्रांड SVP वर्ल्ड वाइड का हिस्सा है.
- नए प्रोडक्ट्स Singer के सभी शोरूम और स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे.
- यह कदम कंपनी को 3000-3500 करोड़ रुपये के बाजार में मजबूती से स्थापित करेगा.
Singer ने अपनी सिलाई मशीनों के जरिए क्रिएटिविटी को आसान और मजेदार बना दिया है. ये मशीनें टेक्नोलॉजी और डिजाइन का शानदार मिश्रण हैं, जो न केवल काम को तेज करेंगी, बल्कि परफेक्शन भी देंगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक