IPL 2025 Captains List: आईपीएल 2025 में सभी टीमों के कप्तान अभी तय होना बाकी है. हम आपके लिए उन 5 टीमों और उनके कप्तानों की लिस्ट लाए हैं, जिनके साथ फ्रेंचाइजी इस सीजन भी एक्शन में दिखने वाली हैं.

IPL 2025 Captains List: आईपीएल 2025 का मंच तैयार हो चुका है. पिछले महीने की 24 और 25 तारीख को सऊदी अरब के जेद्दा में नीलामी हुई, जिसमें सभी टीमों ने अपने-अपने स्क्वाड मजबूत किए. अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन 14 मार्च 2025 से शुरू होगा और इसका फाइनल मुकाबला 25 मई 2025 को खेला जाएगा. इस बार भी टूर्नामेंट में 74 मुकाबले होंगे. कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) मौजूदा चैंपियन है, लेकिन उन्हें नए कप्तान की तलाश है. 10 में से 5 टीमों ने कप्तान तय कर लिए हैं, जबकि 5 को कप्तान की तलाश है. आइए जानते हैं कि उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें अगले सीजन में कप्तानी मिलना तय माना जा रहा है.

जिन टीमों ने कप्तान तय कर लिया है

1. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

पैट कमिंस- आईपीएल 2024 में कमिंस की कप्तानी में टीम फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन KKR से हार गई. अब कमिंस IPL 2025 में भी टीम की कमान संभालेंगे. इस बार वो पिछली गलती को सुधाकर टीम को खिताब दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे.

2. राजस्थान रॉयल्स (RR)

कप्तान- संजू सैमसन की कप्तानी में टीम 2022 में उपविजेता रही और 2024 में तीसरे स्थान पर रही. सैमसन शानदार फॉर्म में हैं और टीम को 2008 के बाद पहला खिताब दिलाने की कोशिश करेंगे. वो टीम में ओपनर के तौर पर नजर आ सकते हैं. पिछले सीजन तीसरे नंबर पर खेले थे.

3. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2025 में टीम की कमान संभालते दिखेंगे. धोनी ने कप्तानी छोड़ने के बाद गायकवाड़ का नाम सुझाया था. गायकवाड़ अपनी कैप्टंसी में टीम को छठा दिखाब दिलाने की कोशिश करेंगे.

4. गुजरात टाइटंस (GT)

शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम 2024 में संघर्ष करती दिखी थी, लेकिन अब वह अधिक अनुभव के साथ वापसी करेंगे. इस सीजन उनके कंधों पर रन बनाने के साथ ही कप्तानी में भी जलवा दिखाने की चुनौती रहने वाली है.

5. मुंबई इंडियंस (MI)

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में यह टीम आईपीएल 2024 में सबसे निचले पायदान पर रही थी. लेकिन फ्रेंचाइजी ने एक बार फिर अपने इस खिलाड़ी पर भरोसा जताया है. हार्दिक की कप्तानी में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार नजर आने वाले हैं. इस बार उनके सामने खुद को साबित करने की चुनौती रहेगी.