विकास कुमार, सहरसा. IPS officer Harshvardhan Singh death: आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन सिंह का पार्थिव शरीर आज मंगलवार 3 दिसंबर को उनके पैतृक गांव फतेहपुर पहुंचा. हर्षवर्धन का शव घर पहुंचते ही पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. वहीं, परिजन फूट-फूट कर रोने लगे. मौके पर मौजूद डीआईजी व एसपी समेत अन्य अधिकारी हर्षवर्धन के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पुलिस के द्वारा उन्हें सलामी देकर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.
गौरतलब है कि बीते रविवार को कर्नाटक के हिसाल में 2023 बैच के युवा आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन गाड़ी का टायर फटने से हादसे का शिकार हो गए थे. घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी. हादसे के दौरान वह अपनी पहली पोस्टिंग का चार्ज लेने जा रहे थे.
कर्नाटक के हिसाल में हुई थी पहली पोस्टिंग
बता दें कि आईपीएस अधिकारी सहरसा जिले के काशनगर थानां क्षेत्र के पड़रिया फतेहपुर गांव का रहने वाले थे. हालांकि पूरा परिवार मध्यप्रदेश में रहता था. मृतक आईपीएस अधिकारी के पिता अखिलेश प्रसाद सिंह मध्यप्रदेश में ही एसडीएम के पद पर कार्यरत है. वहीं, छोटा भाई आनंद वर्धन आई आई टी इंजीनियर है और यूपीएससी की तैयारी कर रहा है.
कैमूर में प्रशिक्षण करने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग कर्नाटक के हिसाल में अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में की हुई थी. रविवार को वह चार पहिया वाहन से चार्ज लेने के लिए हिसाल जा रहे थे. उसी दौरान हिसास से 10 किलोमीटर पीछे सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई.
घर का दीप था हर्षवर्धन
मृतक आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन सिंह के चाचा ने कहा कि, ये लड़का हर्षवर्धन मेरे घर का दीप था, रोशन था जो कि आज समाप्त हो गया. कैसे समाप्त हुआ इसका तो सरकार ही समीक्षा कर सकता है ,पूछ सकता है,और जाँच कर सकता है. ये गरीब घर में लड़का पैदा हुआ था और दिप था. आज हमलोगों के घर का दीप बुझ गया .
ड्राइवर पर संदेह जांच की मांग
हर्षवर्धन के चाचा ने बताया कि, हर्षवर्धन दुर्गा पूजा से पहले आया था दो दिन रुका था और फिर अपने ननिहाल खुरान गांव चला गया. इनके पिताजी मध्यप्रदेश में रहते थे कभी कभी गांव आते थे. यहां एक पेट्रोल पंप भी खोलवाए थे. हर्ष वर्धन लड़का बहुत सही था और अपने योग्यता से सरस्वती की कृपा से ज्ञान भगवान देते गया और उस मंजिल तक पहुंच गया था. मात्र 10 किलोमीटर बच गया था वहां पहुंचने के लिए.
उन्होंने ये भी बताया कि ड्राइवर ने गाड़ी के टायर में इतना हवा दे दिया था कि टायर फट गया. या तो पुराना टायर दे दिया, जिससे यह घटना घटी है. इस लड़के के साथ सही नहीं हुआ है. ये बिल्कुल संदेह के घेरे में है. हम जांच की मांग करते हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: अंधविश्वास के अंधेरे में घिरा समाज, जानें पूरा मामला
करोड़ो में एक बनता है आईपीएस
वहीं, ग्रामीण आजाद कुमार की माने तो ये घटना हमलोगों के लिए बहुत दुःखद है गांव के लिए पूरे पंचायत के लिए. उन्होंने कहा कि, हमने आज अनमोल रत्न को खो दिया है. वो जब भी आते थे गांव तो सभी लोगों से मिलते थे. उनका स्वभाव सरल था और वे सभी लोगों को सहयोग भी करते थे. इस रत्न को खोना गांव ही नहीं पूरे देश के लिए दुःखद है. करोड़ो में एक आईपीएस बनता है, उसको खो देना किस तरह क्षण होगा आप सोच सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार कैबिनेट की बैठक संपन्न, नीतीश सरकार ने 33 एजेंडों पर लगायी मुहर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें