कुंदन कुमार/पटना: भारतीय जनता पार्टी बिहार में चुनाव की तैयारी कर रही है. लगातार भाजपा कार्यालय में बैठक का दौर जारी हैं. सभी मंडल में नए अध्यक्ष और जिले में नए अध्यक्ष बनाने की तैयारी चल रही है. इसी बीच अगर हम कहें तो भारतीय जनता पार्टी अब सरकार के योजनाओं का फायदा भी लोगों को मिले. इसका काम भी काम कर रही है.
वोटर आईडी बनाने का काम शुरू
साथ ही ज्यादा से ज्यादा मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में हो और मतदाता के पास वोटर आईडी कार्ड हो. इसको लेकर भाजपा कार्यालय में अब वोटर आईडी कार्ड बनाने का भी काम शुरू कर दिया गया है. बीजेपी कार्यालय में आयुष्मान कार्ड भी लोगों का बनने लगा है.
आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान शुरू
निश्चित तौर पर किसी ने किसी तरह भारतीय जनता पार्टी मतदाताओं को लुभाने का काम कर रहा है और वैसे वोटर जिन्हें आयुष्मान कार्ड नहीं है, उन्हें भारतीय जनता पार्टी कार्यालय लाकर उन्हें आयुष्मान कार्ड बनाने का भी अभियान शुरू कर दिया है. अब भारतीय जनता पार्टी के पटना स्थित कार्यालय में आयुष्मान कार्ड और वोटर कार्ड भी बनाए जाने लगा है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, कहा- ‘वह प्लास्टर ब्लास्टर थे’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें