रायपुर। प्यार करने वाला हर शख्स अपने प्रेमी-प्रेमिका को दुनिया की सबसे अनमोल वस्तु को तोहफे के रुप में देकर अपने प्यार का इजहार करना चाहता है कि वह उससे कितना प्रेम करता है या करती है. आज से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है. 7 फरवरी को रोड डे मनाया जाता है. इस दिन अपने साथी को गुलाब का फूल देने का रिवाज है.
हम आपको ऐसे ही एक रोज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हर प्रेमी अपनी प्रेमिका को देना तो जरुर चाहेगा. उस गुलाब को जूलियट रोज कहा जाता है. लेकिन इसे खरीदने के पहले अच्छे से अच्छे रईस को कम से कम सौ बार तो सोचना ही पड़ेगा. यह गुलाब दुनिया का सबसे दुर्लभ गुलाब है.
इसे गुलाब की ब्रीडिंग करने वाले मशहूर फ्लॉवरिस्ट डेविड ऑस्टिन ने कई गुलाबों को मिलाकर बनाया था. बताया जाता है कि इस प्रजाति को डवलप करने में उन्हें 15 साल लग गए थे. 2006 में उन्होंने इसे 10 मिलियन पाउंड यानी कि 90 करोड़ रुपये में बेचा था. हालांकि अब इसकी कीमत पहले से कम हो गई है. अब इसे लगभग 28 करोड़ रुपये में खरीदा जा सकता है. यह दुनिया का सबसे महंगा गुलाब है.