हल्द्वानी. उत्तराखंड के हल्द्वानी से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जहां एक कार हाइवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई. इस दुर्घटना में कार सवार 2 लोग की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

बता दें कि यह घटना लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर की है. जहां बीती रात नेशनल हाइवे पर बने कट के पास ही एक ट्रक खराब हो गई थी. तभी रुद्रपुर की ओर आ रही कार खड़े ट्रक में जा घुसी और कार के परखच्चे उड़े गए. वहीं कार सवार 2 लोग बुरी तरह से फंस गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें किसी तरह बाहर निकाला और एबुंलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया.

इसे भी पढ़ें- काल बनकर आया वाहन: मॉर्निंग वॉक पर निकले 2 बुजुर्गों को रौंदा, मौके पर दोनों ने तोड़ा दम

जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान गाजियाबद के रहने वाले पंकज शर्मा और दिल्ली के रहने वाले जगत सिंह के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि दोनों नैनीताल अपने भाई से मिलने जा रहे थे. इधर, अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पीएम के लिए भिजवा दिया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- फर्जीवाड़ा का खेल: जाली दस्तावेज बनाकर ट्रेनी डॉक्टर कर रहा था इंटर्नशिप, फिर ऐसे खुली पोलपट्टी